अमरावती

‘उन’ चारों को जेल से मिली रिहाई

पूरे 20 दिन बाद ली आजादी की सांस

  • जेल से बाहर आते ही युवा स्वाभिमान की ओर से हुआ जंगी स्वागत

अमरावती/दि.2 – विगत माह 9 फरवरी को राजापेठ रेलवे अंडरपास में मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर पर स्याही फेंकने के मामले में नामजद व गिरफ्तार किये गये अजय बोबडे, सूरज मिश्रा, संदीप गुल्हाने व महेश मूलचंदानी को विगत 28 फरवरी को स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय द्वारा जमानत देना मंजूर किया गया था. जिसके पश्चात इन सभी को कल मंगलवार 1 मार्च को स्थानीय मध्यवर्ती कारागार से रिहा किया गया. इन चारों की रिहाई के समय जेल के बाहर युवा स्वाभिमान पार्टी के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिन्होंने जेल के बाहर आते ही इन चारों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया. इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी के जयंत वानखडे, नितीन बोरेकर, अभिजीत देशमुख, पराग चिमोटे, निलेश भेंडे, अवि काले, सचिन सोनोने आदि उपस्थित थे.

Back to top button