अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आधी रात तक हाउसफुल रहे सभी गणेश पंडाल

गणेशोत्सव के दूसरे रविवार पर रही जबर्दस्त गहमा-गहमी

* भाविकों ने परिवार सहित किये विनायक के विविध रुपों के दर्शन
* विविध कल्पक झांकियों ने भाविकों का मन मोहा, अब गणेशोत्सव समापन की ओर
अमरावती/दि.16  विगत 7 सितंबर से शुरु हुआ 10 दिवसीय गणेशोत्सव अब अपने अंतिम चरण की ओर है. जिसके चलते भाविक श्रद्धालुओं में गणेशोत्सव को लेकर उत्साह अपने चरम पर है. विगत सप्ताह 7 सितंबर को शनिवार से शुरु हुए गणेशोत्सव के अगले ही दिन 8 सितंबर को रविवार का सप्ताहिक अवकाश था. लेकिन उस समय तक कई सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों में झांकियों व साज सजावट का काम पूरा नहीं हो पाया था, जो जैसे-जैसे गणेशोत्सव के दिन आगे बढते गये वैसे-वैसे पूरा होता चला गया. ऐसे में गत रोज रविवार 15 सितंबर को सभी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा साकार की गई झांकियों को देखने के लिए भाविक श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड उमडी और शहर के सभी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के गणेश पंडाल आधी रात के बाद तक भाविकों की भीड से खचाखच भरे दिखाई दिये.
बता दें कि, स्थानीय बुधवारा परिसर स्थित नीलकंठ मंडल मेें खाटू श्याम दरबार तथा आजाद हिंद मंडल में दत्तगुरु की झाकी साकार की गई है. वहीं राजापेठ चौक स्थित शहीद भगतसिंह गणेशोत्सव मंडल में कामाख्या देवी मंदिर की हूबहू प्रतिकृति को दर्शाया गया है. इसके अलावा इर्विन चौक के पास स्थित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लालबाग राजा की तर्ज पर विदर्भ का राजा की 20 फीट उंची मूर्ति स्थापित की गई है और विदर्भ के राजा हेतु आलीशान मंडल जैसा पंडाल बनाया गया है. साथ ही सहकार नगर परिसर में भी हरिओम गणेशोत्सव मंडल द्वारा लालबाग राजा की तर्ज पर अमरावती की राजा की 24 फीट उंची गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसके लिए 8 हजार स्क्वेअर फीट क्षेत्रफल वाला विशालकाय पंडाल तैयार किया गया है. इसके साथ ही टोपे नगर स्थित श्री गणेशोत्सव मंडल में इस बार भव्य दिव्य झांकी बनाने की बजाय पर्यावरणपूरक गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. इसके अलावा पटवीपुरा के लक्ष्मीकांत गणेशोत्सव मंडल व प्रभात क्रीडा मंडल, सराफा परिसर के सराफा चौक गणेशोत्सव मंडल व सुवर्णकार संघ गणेशोत्सव मंडल, तारखेडा के आदर्श गणेशोत्सव मंडल सहित तथा रुख्मिणी नगर के रुख्मिणी नगर गणेशोत्सव मंडल द्वारा भी एक से बढकर एक झांकियां साकार करते हुए बडे हर्षोल्लास के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. इन सभी गणेशोत्सव मंडलों द्वारा साकार की गई झांकियों को देखने विगत पूरे सप्ताह के दौरान भाविक श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड उमडी तथा शनिवार और रविवार को भीड ने पूरे सप्ताह के रिकॉर्ड को तोड दिया. साथ ही कल आधी रात के बाद तक लगभग सभी गणेशोत्सव मंडलों के पंडालों में श्री विनायक के दर्शन करने और मंडलों द्वारा साकार की गई झांकियों को देखने के लिए भाविक श्रद्धालुओं की भीड उमडती रही.

Related Articles

Back to top button