अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खबरों पर तुरंत खुलासा दें सभी सरकारी विभाग

आरडीसी भटकर ने जारी किया निर्देश

अमरावती/दि. 21 – अक्सर ही अखबारों में विविध सरकारी कार्यालयों एवं सरकारी विभागों के कामकाज के खिलाफ खबरे प्रकाशित होती है. जिसकी वजह से सरकार एवं प्रशासन की प्रतिमा मलिन होती है. ऐसे में संबंधित प्रशासकीय विभाग द्वारा इस तरह की खबरों की तत्काल गंभीर दखल लेते हुए इससे संबंधित खुलासा अखबारों में तुरंत प्रकाशित किया जाना चाहिए, इस आशय का निर्देश अमरावती के निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर द्वारा जारी किया गया.
बता दें कि, आज राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले अमरावती जिले के दौरे पर थे. जिनके द्वारा इस संदर्भ में प्रशासन को निर्देशित किया गया. ऐसे में पालकमंत्री के निर्देश पर निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर ने जिले के सभी सरकारी विभागों के प्रमुखों के नाम निर्देश पत्र जारी करते हुए किसी भी सरकारी कार्यालय के खिलाफ किसी अखबार में कोई भी खबर प्रकाशित होते ही संबंधित महकमें द्वारा तुरंत उस खबर का खंडन व खुलासा जारी किए जाने की बात कही.

Back to top button