अमरावती/ दि. 24- सभी सरकारी स्कूलों को सीबीएसई पैटर्न से चलाया जाए. उसके साथ ही सभी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ऐसी मांग को लेकर ओबीसी महासभा के सदस्यों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ज्ञापन सौंपा.
ओबीसी महासभा की ओर से सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार पूरे महाराष्ट्र भर में जिला परिषद, महानगरपालिका व पंचायत समिति के सभी कक्षा पहली से कक्षा 12 वीं तक स्कूलों को सीबीएसई पैटर्न लागू कर अंग्रेजी मीडियम की सुविधा उपलब्ध कराते हुए 100 फीसदी मुफ्त शिक्षा दी जाए. महाराष्ट्र सरकार द्बारा सरकारी स्कूल में पढाई करने वाले विद्यार्थियों को प्रशासकीय नौकरी में पहले प्रधानता दी जाए. ऐसी मांग करते समय ओबीसी महासभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण गाढवे, अरूण हिंगे, पुंडलिक मुली, गणेश ठाकरे, विकास ठाकरे, मुकेश फरकाडे, महेश फरकाडे, प्रकाश हेंगे, दशरथ मडावी, सूर्यभान खंडारे, जनार्दन लोखंडे, दिलीप गाडे, रामकृष्ण राघोर्ते, वामन राघोर्ते, भानुदास कोल्हे, दिनेश ठाकरे, नागेशि सैरिसे आदि उपस्थित थे.