जले की सभी ग्रामपंचायतें हुई मालामाल, वित्त आयोग से मिले 31 करोड रुपए
सभी ग्रामपंचायतों को 15 वे वित्त आयोग की बंधित निधि
अमरावती/दि.17– केंद्र व राज्य सरकार ने 15 वें वित्ता आयोग की बंधित निधि की किश्त वितरीत कर दी है. जिसके चलते अमरावती जिले की ग्रामपंचायतों हेतु इस आयोग की ओर से 31 करोड 11 लाख 12 हजार रुपए की अतिरिक्त निधि प्राप्त हुई है. ऐसे में यह निधि मिलते ही जिले की सभी ग्रामपंचायतें मालामाल हो जाएगी.
बता दें कि, 15 वें वित्त आयोग से ग्रामपंचायतों को 80 फीसद तथा जिला परिषद व पंचायत समिति को 10-10 फीसद रकम विभिन्न विकास कामों के लिए मिलती है. परंतु विगत डेढ वर्ष से जिला परिषद व पंचायत समितियों में प्रशासक राज रहने के चलते एक रुपए की भी निधि जिप व पसं को नहीं मिली है, बल्कि केवल ग्रामपंचायत को ही निधि उपलब्ध कराई गई है. जिसके चलते ग्रामपंचायतों के पास विकास कामों के लिए अच्छा खासा पैसा है.
ज्ञात रहे कि, जिले में 841 ग्रामपंचायतें है तथा जनसंख्या के अनुपात को देखते हुए ग्रामपंचायतों को वित्त आयोग की निधि से अनुदान दिया जाता है. यदि किसी गांव की जनसंख्या 10 हजार से अधिक है, तो उस गांव को सालाना 1 करोड से अधिक की रकम प्राप्त होती है.
* केवल 3 पंचायत समिति को मिली निधि
जिले की 14 में से 11 पंचायत समितियों में फिलहाल प्रशासक राज चल रहा है. जिसके चलते चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे व तिवसा इन तीन पंचायत समितियों को ही 15 वें वित्त आयोग से करीब 6 करोड 4 लाख 40 हजार रुपए की निधि मिली है. वहीं जिला परिषद सहित शेष 11 पंचायत समितियों को प्रशासक राज की वजह से विगत डेढ वर्ष से कोई निधि नहीं दी गई है.
* ग्रामपंचायतों को तहसीलनिहाय प्राप्त निधि
तहसील ग्रापं निधि
अमरावती 59 2,48,40,000
भातकुली 47 1,80,19,000
नांदगांव खंडे 68 2,04,41,000
चांदूर रेल्वे 47 1,28,58,000
धामणगांव 62 1,96,70,000
तिवसा 45 16,11,000
मोर्शी 63 2,38,36,000
वरुड 66 2,76,44,000
चांदूर बाजार 65 3,05,40,000
अचलपुर 68 2,90,30,000
अंजनगांव 49 1,80,75,000
दर्यापुर 73 2,41,81,000
धारणी 59 2,86,01,000
चिखलदरा 50 1,72,63,000