अमरावती

३ जनवरी को सर्वशाखीय माली समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन

ऑनलाइन पंजीयन को मिल रहा उत्फूर्त प्रतिसाद

अमरावती/दि.७  – आगामी ३ जनवरी को सर्वशाखीय माली समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन होने जा रहा है. जिसमें स्थानीय वर्हाड विकास यहां पर सर्वशाखीय माली महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की पुण्यतिथि पर राष्ट्रसंत को मौन श्रद्धाजंलि अर्पित की गई. उसके पश्चात सर्व शाखीय माली समाज द्वारा आगामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन के विषय में चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉ. गणेश खारकर ने की.सम्मेलन के संयोजक प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड ने परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों के पंजीयन के विषय में बताया कि ऑनलाइन पंजीयन को उत्सफूर्त प्रतिसाद मिल रहा है. देश-विदेश से इच्छूक युवक-युवतियां पंजीयन करावा रहे है.
बैठक में संस्था के कार्यध्यक्ष बबन पाटील, भरत खासबागे, प्रदीप लांडे, नीलकंठ बोरोडे, प्रा. डॉ. सुरेश पाटील, प्रा. एन.आर.होले, डी.एस. यावतकर, राम कुमार खैर, गोंविद फसाटे, ओमप्रकाश अंबाडकर, नंदकिशोर वाठ, मधुकर आखरे, वसंतराव भडके, प्रा. साहबराव निमकर आदि पदाधिकारियों ने परिचय सम्मेलन की रुपरेखा निश्चित की. परिचयन सम्मेलन पंजीयन की इंडिया बुक ऑफ रेकार्ड में नाम दर्ज होने पर वह वर्ल्ड यूर्निवसिटी ने दखल दिए जाने पर संस्था अध्यक्ष डॉ. गणेश खारकर ने पदाधिकारियों का अभिनंदन किया. बैठक में प्रोसेडिंग का वाचन कर जमा खर्च की जानकारी दी गई. व समाज के दिवंगतों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई. बैठक का संचालन अनिल भगत ने किया तथा आभार सुधीर घुमटकर ने माना. ऐसी जानकारी सर्वशाखीय माली महासंघ के अनिल भगत ने दी.

Related Articles

Back to top button