एड. डोरले बने अध्यक्ष, इंगोले व देशपांडे उपाध्यक्ष
अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद के चुनाव संपन्न
अमरावती/दि.15- हाल ही में अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद के पंचवार्षिक चुनाव संपन्न हुए. 500 सभासदवाली अमरावती शाखा की संपूर्ण कार्यकारिणी निर्विरोध गठित की गई. चुनाव निर्णय अधिकारी राजेंद्र पांडे और सहायक चुनाव अधिकारी नकुल फुलाडी ने चुनावी कार्य को निपटाया. अंबागेट स्थित मृगेंद्र मठ में यह चुनाव ेप्रक्रिया पूरी की गयी. नाट्य परिषद की सालाना आमसभा में परिषद के संस्थापक अध्यक्ष राजाभाउ मोरे और अन्य सभासदों की मौजूदगी में नतीजे घोषित किये गये. वर्ष 2021 से 2026 इन पांच वर्षों के लिए कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन किया गया.
इनमें एड. चंद्रशेखर डोरले को कार्यकारिणी का अध्यक्ष चुना गया, जबकि प्रशांत देशपांडे और विलास इंगोले उपाध्यक्ष चुने गये. इसके अलावा सुरेश बारसे कोषाध्यक्ष, कार्यवाह मिलींद जोशी, सहकार्यवाह श्रध्दा पाटेकर, मिलींद कहाले व सदस्य पद पर एम. टी. नाना देशमुख, सागरसिंह रघुवंशी, एड. भोला चव्हाण, निलीमा लोडम, विशाल फाटे, अभिजीत देशमुख निर्विरोध चुने गये है. नतीजे घोषित होेने के बाद तालियां बजाकर कार्यकारिणी का स्वागत किया गया. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियोें का स्वागत व अभिनंदन इस समय किया गया.