अमरावती

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन

खंडेलवा अध्यक्ष, राठी सचिव, मूंधडा कोषाध्यक्ष

अमरावती/दि.23- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ,यह संगठन पूरे भारत वर्ष में 1977 से कार्य कर रहा है. महराष्ट्र में इनकी 42 तथा पूरे भारत वर्ष में 20 प्रदेशो में 650 शाखाएं कार्यान्वित है।संगठन का मुख्य उद्देश्य पूरे मारवाड़ी समाज की महिलाओं को समाजसेवा के माध्यम से संगठित कर मुख्य धारा में लाना हैं। हाल ही में संगठन की अमरावती शाखा की कार्यकारिणी गठित हुई। जिसमे अध्य्क्ष के लिए प्रसिद्ध जस गायिका सौ संगीता नरेंद्र खंडेलवाल और सचिव के लिए, सौ रजनी संतोष राठी तथा कोषाध्यक्ष, के लिए सौ लता गिरीश मूंधड़ा का चयन हुआ. शोभा खंडेलवाल और चंदा भूतड़ा उपाध्यक्ष, स्वीटी खंडेलवाल सह सचिव, सुनीता वर्मा सह कोषाध्यक्ष, स्मिता केडिया पीआरओ, संगठन की सलाहकार समिति में संतोष खंडेलवाल,समता अग्रवाल उर्मिला कलंत्री,संतोष महेश सारड़ा तथा सदस्य में भारती आसोपा, कविता खंडेलवाल, किशोरी गणेडिवाल, मंजू केडिया, प्रीति खंडेलवाल का चयन हुआ है. संगठन आगामी दिनों में जोरशोर से अपने उपक्रमों का प्रारंभ करेगा.

Related Articles

Back to top button