अमरावती

शानदार रहा बडनेरा में ऑल-इंडिया मुशायरा

हर एक अश-आर पर वाह..वाह.. की गुंज उठी सदा

*देश भर से आए शायरों ने प्रस्तुत की उमदा गजल व शायरी
बडनेरा/दि.14– शहर में शानदार ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन जुनी बस्ती स्थित रोशनी फंक्शन हॉल में किया गया. मुशायरें में देश भर के कई शायरों ने अपनी उमदा व बेहतरीन शायरी से समा को बांधकर उपस्थितों को वाह..वाह.., क्या बात है…बेहतरीन .. कहने पर मजबुर कर दिया. मुशायरा के दौरान बडनेरा व अमरावती शहर के कई मान्यवरों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करायी.
कार्यक्रम की शुरुआत मान्यवरों के हाथों समा रोशन कर की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता हमीद शद्दा ने की. विशेष अतिथी के तौर पर इमाम व खतीब मस्जिद अलमास बडनेरा के अलहाज मौलाना गौहर अली, इमाम व खतीब मरकज मस्जिद जव्वाद साहब, प्रमुख रुप से बडनेरा थाने के थानेदार नितीन मगर, शेख नौशाद शालीमार, अशफाक अहमद ठेकेदार, प्रो. तौसीफ खान, साजीद शेठ एसएआर, शेख नूर, गाजी जहेरोश, अतीक नवाब, अथहर जमील सर, हाजी सादिक हाजी वहीद खान एडीआई, एस.ए.खान. एजाज अहमद, अय्युब खान, मिर्जा मुस्ताक बेग ठेकेदार, प्रकाश बनसोड, पूर्व पार्षद मो. साबीर,ललित झंझाड, अशफाक खान, सादिक अली, त्रिदीप वानखडे, मुकेश उसरे, अ.सलीम खान, अ.अजीम ठेकेदार, मो. सईद वेलकम, मसूद खान, एड.परवेज खान, शादाब सर, मो.रईस वेलकम, इरशाद अहमद, मिर्जा अंसार बेग,जुनैद खान, डॉ. रेहान, सलीम सर, सै.इसहाक ठेकेदार, सोहेल शेख, हाजी हबीब तनसवाले, राशिद पटेल, एम. साहिल आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

मुशायरा कनविनर मो.शारीक (वेलकम ऑटो) व जावेद अहमद खान(मास्टर) व्दारा आयोजित मुशायरा की प्राथमिक संचालन शायर इकबाल साहिल ने किया मुशायरा में नईम अख्तर खादमी( बुरहानपुर), डॉ. गणेश गायवाड(बुलढाणा), शाज रमजी (मुंबई), सलीम नजमी (औरंगाबाद), जहूर जहीराबादी (हैदराबाद) गुलरेज अली गुलरेज (देवास), अजीम देवासी(म.प्र.), इमरान फैज (नागपुर), फैजान प्रतापगढी(युपी) नौशाद बियावली(जलगांव) जफर शाद कलगांवी(यवतमाल), अब्दुल रशीद निशात (बदनेरवी), साबिर बदनेरवी, जावेद इशाती(अमरावती), इरफान इशरत(बदनेरवी) जैसे उमदा शायरों ने समा को बांधे रखा और अपनी बेहतरीन शायरी की बदौलत खुब वाह..वाही लुटी. मुशायरे का संचालन पुणे से आए शायर मुस्तकीम अरशद ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निसार खान, सै.मुजम्मिल अली,शेख मकसूद, शेख तौसीफ(सलीम) सै.कलीम मैकेनिक, शेख इरफान, शेख मोईज, अरबाज खान, सै. अकरम, मो. दानिश, सलीम खान(व्यापारी), शहजाद खान, सै. अलीम, भुरु भाई, शेख अफनान, फरहान बेग(गुड्डू) ने अथक प्रयास किया.

* बेहतरीन आयोजन हेतु की प्रशंसा
मुशायरे का मंजर यह था कि देर रात तक सुनने वाले मुशायरे से उठे नहीं. हर शायर ने अपनी बेहतरीन शायरी का नजराना पेश किया. इस बेहतरीन आयोजन को लेकर बडनेरा व अमरावती वासियों ने आयोजकों की खुब प्रशंसा की.

* भविष्य में भी ऐसे आयोजन
मुशायरा कनविनर(आयोजक) मो.शारीक (वेलकम ऑटो) व जावेद अहमद खान(मास्टर) व्दारा मुशायरा में आने वाले नागरिकों का आभार प्रदर्शन करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन का वादा किया गया.

Related Articles

Back to top button