अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑल इंडिया कौमी तंजीम की मुंबई में हुई बैठक

आगामी चुनाव को लेकर मुस्लिम प्रतिनिधित्व पर हुई चर्चा

* राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तारीक अनवर का रफ्फू पत्रकार ने किया स्वागत
अमरावती/दि.18– मुम्बई के इस्लामी जिमखाना में ऑल इंडिया क़ौमी तंज़ीम व्दारा महाराष्ट्र के मुस्लिम नेताओं की तंज़ीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक़ अनवर की अध्यक्षता व प्रदेश अध्यक्ष मुनाफ हाकिम के नेतृत्व मे बैठक हुई. इस बैठक में अमरावती जिलाध्यक्ष अब्दुल रफीक उर्फ रफ्फू पत्रकार का उनके कार्यो को देखते हुए सत्कार किया गया.
हाल ही में काँग्रेस नेता सीडब्ल्यूसी मेंबर माजी केंद्रीय मंत्री तारिक़ अनवर के सांसद निर्वाचित होने और प्रथम मुम्बई नगरागमन पर ऑल इंडिया कौमी तंज़ीम महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष मुनाफ हाकिम के नेतृत्व में सत्कार कार्यक्रम रखा. जिसमे महाराष्ट्र के प्रमुख मुस्लिम समाज के नेता और तंज़ीम के सभी जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद थे. यह प्रोग्राम मुम्बई के इस्लामी जिमखाना में रखा गया था. इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया क़ौमी तंज़ीम के अमरावती जिला अध्यक्ष अब्दुल रफ़ीक़ रफ्फु पत्रकार ने सांसद तारिक़ अनवर, व मुनाफ हाकिम का मोमेंटो और शॉल देकर सत्कार किया. और कांग्रेस द्वारा महाराष्ट्र में एक भी मुस्लिम को विधान परिषद में प्रतिनिधित्व ना दिए जाने को लेकर महाराष्ट्र में मुस्लिमो में नाराज़गी की जानकारी दी. इस समय सभी मुस्लिम समाज के नेताओं और मुनाफ हाकिम साहब ने आने वाले विधानसभा में मुस्लिमो को बराबरी की हिस्सेदारी की मांग की. सभी की मांग व नाराज़गी को देखते हुए तारिक़ अनवर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खरगे, सोनीया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार व इंडिया गठबंधन के महाराष्ट्र के नेताओ से बैठक कर इस बात पर चर्चा कर हल निकालने का आश्वाशन दिया तथा भविष्य में ऐसी गलतियां नहीं होने देंगे, ऐसी बात की जानकारी मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल को दी. इस समय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक़ अनवर, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मुनाफ हकीम, विधायक युसुफ अब्राहनी, एनसीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नसीम सिद्दीकी, तंज़ीम के अमरावती जिला अध्यक्ष व पूर्व शिक्षण सभापति अब्दुल रफ़ीक़, ज़फर सिद्दीकी संपादक बुलंद देश, आसिफ हाकिम, कांग्रेस प्रदेश सचिव आफताब शेख, राशिद ताहिर, अर्शी आज़मी, ताहिर फारूकी, नसीम खान पप्पू, बुलढाणा के जिला अध्यक्ष नावेद अथर बबलु पठान, फहीम शेख, वर्धा शेख रियाज़ और महाराष्ट्र के प्रमुख मुस्लिम नेता मौजूद थे.

 

Related Articles

Back to top button