अमरावतीविदर्भ

सारी संक्रमित कोरोना पॉजीटिव मरीजों पर भी कोविड अस्पताल में इलाज जारी

जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने दी जानकारी

अमरावती/दि.२४ – इस समय कोरोना के साथ-साथ सारी नामक संक्रामक बीमारी भी बडी तेजी से पांव पसार रही है. इस बीमारी के लक्षण भी कोरोना की तरह ही होते है. ऐसे में सारी संक्रमित मरीजों की कोविड टेस्ट करवाई जाती है. इसमें से जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आती है, उन्हें कोविड अस्पताल में भरती कराया जाता है. इस आशय की जानकारी जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम द्वारा दी गई है.
सीएस डॉ. निकम ने बताया कि, जिला सामान्य अस्पताल में सारी संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु स्वतंत्र वार्ड की व्यवस्था की गई है. जहां पर इस समय सारी से संक्रमित १० मरीज भरती किये गये है. इसके साथ ही जिले में इन दिनों डेंग्यू की बीमारी का भी प्रकोप बढता दिखाई दे रहा है. जिसके मद्देनजर जिला सामान्य अस्पताल में तमाम समूचित इंतजाम तैयार रखे गये है. साथ ही कोरोना संक्रमित पाये जानेवाले डेंग्यू व सारी के मरीजों को सुपर कोविड हॉस्पिटल में भरती कराया जा रहा है. उन्होंने जिले में कोरोना के लगातार बढते संक्रमण और दिनों दिन बढ रही संक्रमितों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, हर कोई इस बीमारी से बचने हेतु स्वअनुशासन का पालन करेें तथा घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य तौर पर मास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग करे. इसके अलावा सोशल डिस्टंसिंग से संबंधित नियमों का अनिवार्य तौर पर पालन किया जाना चाहिए. तभी इस बीमारी के खतरे से बचा जा सकता है.

Back to top button