अमरावतीमहाराष्ट्र

एम. कलर वर्ल्ड एजंसीज में घर का चेहरामोहरा बदलने के सभी साहित्य उपलब्ध

प्रतिष्ठान के संचालक अब्दुल शाहेबान राऊफ ने दी जानकारी

* नैरोलेक के शानदार रंगो के साथ प्राईमर, के-2 केमिकल, इपौक्सी, वाल पुट्टी, टाईल्स एडेसीव सहित सभी सामान उपलब्ध
अमरावती/दि.25– इतवारा बाजार में एम. कलर वर्ल्ड एजंसीज में आशियानों को अंदर और बाहर से रंगरोगन कर पूरा चेहरामोहरा बदलने के पेंट सहित सभी सामान किफायती दाम में उपलब्ध है. प्रतिष्ठान के संचालक अब्दुल शाहेबान राऊफ ने अमरावती मंडल को इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि, उनके पास रंगरोगन का सभी साहित्य उपलब्ध है.
प्रतिष्ठान के संचालक अब्दुल शाहेबान राऊफ ने बताया कि, वह नैरोलेक कंपनी के डीलर है. शहर में ऐसे इस कंपनी के 27 डीलर है. नैरोलेक 106 वर्ष पुरानी कंपनी है. इस कंपनी के 160 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक विविध तरह के दीवारों को आकर्षक बनाने के पेंट (कलर) है. 160 रुपए से 300 रुपए प्रति लीटर बेसीक रंग आता है. 500 रुपए से हजार रुपए तक प्लास्टिक पेंट आता है. ग्राहक कम भाव वाले पेंट ले जाना पसंद करते है. 500 रुपए प्रति लीटर वाले प्लास्टिक पेंट का माईक्रॉन लेअर 0.7 रहता है. जो 80 फूट तक काम करता है. वहीं हजार रुपए प्रति लीटर वाले पेंट का माईक्रॉन लेअर 1.25 रहता है. जिससे 110 फूट काम होता है. यह प्लास्टिक पेंट वॉशेबल रहता है. प्रतिष्ठान में पुट्टी, प्राईमर, ब्रश, वॉटर प्रुफिंग, केमिकल, इपौक्सी, टाईल्स एडेसीव, वॉटर पेंट, प्लास्टिक पेंट, लस्टर पेंट, साटीम पेंट, ऑल पेंट एक्सेसरीज, टेन्सील्स (दीवारों की डिजाईन), रफ एंड टफ टेक्चर, बबल टेक्चर सहित आवश्यक सभी साहित्य उपलब्ध है. इतवारा बाजार स्थित एम. कलर वर्ल्ड एजंसीज नामक प्रतिष्ठान काफी पुराना है.

* टेक्चर का ज्यादा चलन
एम. कलर वर्ल्ड एजंसीज के संचालक अब्दुल शाहेबान राऊफ ने बताया कि, वर्तमान में टेक्चर का ज्यादा चलन है. लोग अपने घरों में टेक्चर का अधिक इस्तेमाल करते है. त्यौहारों के अवसर पर हर कोई अपने आशियानों को सजाना चाहता है और रंगबिरंगी कलर लगाने के लिए ले जाते है. दिपावली के अवसर पर सभी लोग अपने घरों में कलर लगाते है. नैरोलेक का पेंट लेनेवालों की संख्या अधिक है, ऐसा भी अब्दुल शाहेबान राऊफ ने कहा.

Related Articles

Back to top button