अमरावती/दि.19– वर्तमान में ट्रेनों का आवागमन शुरु तो है लेकिन पूर्ण क्षमता से ट्रेने नहीं दौड रही है. जिससे बडनेरा स्टेशन पर नहीं रुकने वाली ट्रेनों को स्टॉपेज देने की मांग की जा रही है. इससे यात्रियों को सहुलियत होगी, इसलिए यात्रियों की परेशानियों की दखल लेकर सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को बडनेरा में स्टॉपेज देने की मांग की जा रही है.
बडनेरा स्टेशन पर नहीं रुकने वाली ट्रेने अकोला, गोंदिया में रुकती है फिर उसे बडनेरा में स्टॉपेज क्यों नहीं यह सवाल भी यात्री प्रतिनिधि जगदिश असरानी ने उपस्थित किया है. नागपुर, मुंबई, दुरंतो ट्रेन को भी बडनेरा में स्टॉप देने की मांग की गई है. वर्तमान में इंधन के रेट बढने से यात्रियों का यात्रा खर्च भी बढ गया है. इसलिए अधिक से अधिक ट्रेनों का संचालन कर यात्रियों को सुविधा देने की मांग की जा रही है.