अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पहली इवीएम पर रहेगे सभी प्रमुख उम्मीदवार, इस तरह रहेगा क्रम

नवनीत राणा (क्रमांक-1), बलवंत वानखडे (क्रमांक-2), आनंदराज आंबेडकर (क्रमांक-5) और दिनेश बूब (क्रमांक-9)

* 3 इवीएम, नुटा तीसरी मशीन पर रहेगा
अमरावती/दि.9 – अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अब चुनाव प्रक्रिया का दूसरा दौर कल खत्म हो गया. 8 अप्रैल को नामांकन वापसी के दिन दोपहर 3 बजे तक कुल 19 उम्मीदवार पीछे हटे और अब 37 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे है. 37 उम्मीदवार यानि अमरावती लोकसभा में अब 3 बैलेट यूनिट (इवीएम) लगेगी. हमें जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से प्रत्येक इवीएम पर 16 उम्मीदवारों के नाम रहेंगे. कुल 37 उम्मीदवार है और 1 नुटा इस तरह 38 क्रमांक 3 इवीएम पर शामिल किये जाएंगे. पहली दो इवीएम पर 16-16 और तीसरी इवीएम पर नुटा मिलाकर 6 इस तरह 3 बैलेट यूनिट पर अमरावती लोकसभा चुनाव का मतदान कराया जाएगा. नुटा का बटन अंतिम यानि तीसरे बैलेट यूनिट पर रहेगा. चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक बैलेट यूनिट पर उम्मीदवारों के नाम उसी तरह होते है, जिस तरह नामांकन पर्चा दाखल करते समय उम्मीदवार अपना नाम लिखते है. जिस राज्य में चुनाव कराये जाते है, उस राज्य की भाषा के अल्फाबेट के अनुसार उम्मीदवार के नाम और उनका क्रम तय होता है. लेकिन इसके पहले भी एक बात ध्यान में रखी जाती है कि, पहले राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवार फिर रजिस्ट्रर्ड पार्टियों के उम्मीदवार और इसके बाद अपक्ष का नंबर लगता है.
इसी नियम के मुताबिक अमरावती में पहली इवीएम मशीन पर राष्ट्रीय पार्टी और मराठी अल्फाबेट के हिसाब से भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार नवनीत राणा का सबसे पहले नंबर पर नाम रहेगा. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार बलवंत वानखडे, रिपब्लिकन सेना के आनंदराज आंबेडकर का नाम क्रमांक-5 पर और प्रहार जनशक्ति पार्टी के दिनेश बूब का नाम क्रमांक-9 पर है. इवीएम मशीनों पर सभी 37 उम्मीदवारों के नाम किस तरह रहेंगे, इसके लिए देखे बॉक्स.
कल नामांकन वापसी का समय बितने के बाद सभी 37 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का वितरण करने के लिए चुनाव विभाग को काफी समय लगा.

* 6 महिला उम्मीदवार मैदान में
इस चुनाव में कुल 37 उम्मीदवार मैदान में है, उसमें से 6 महिलाएं है. केंद्र स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी भाजपा की नवनीत राणा और चुनाव आयोग के पास रजिस्टर्ड जय विदर्भ पार्टी की सुषमा अवचार का समावेश है. इसके अलावा तारा वानखडे, वर्षा भगत, सुमित्रा गायकवाड व सोनाली मेश्राम यह चार महिलाएं भी मैदान में है.

* मैदान में इन पार्टियों के उम्मीदवार भी
संजय कुमार गाडगे (बहुजन पार्टी-हत्ती), अविनाश धनवटे (पिपल पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रॅटिक-फलों की टोकरी), आनंदराज आंबेडकर (रिपब्लिकन सेना-गैस सिलेंडर), गणेश रामटेके (अखिल भारतीय परिवार पार्टी-किटली), गाजी सादोद्दीन जाहीर अहमद (राष्ट्रीय उलेमा कौन्सील-ऑटो रिक्षा), दिगांबर भगत (नकी भारतीय एकता पार्टी-स्पैनर), नरेंद्र कठाने (देश जनहित पार्टी-शाला का दप्तर), भाउराव वानखडे (ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक-सिंह), एड. राजू कलाने (बहुजन भारत पार्टी-जहाज) व सुषमा अवचार (जय विदर्भ पार्टी-रुम कूलर).
कल जिलाधिकारी ने पत्रकार परिषद में बताया कि, अमरावती में कुल 18 लाख 28 हजार 970 वोटर है. कुल 2672 मतदान केंद्र है. इस बार पहली दफा दिव्यांग व 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के घर बैठे मतदान का अधिकार दिया गया है. ऐसे कुल 55 हजार 911 मतदाता है. परंतु केवल 1174 मतदाताओं ने ही घर बैठे मतदान के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.

Related Articles

Back to top button