अमरावती

सभी दवाईयां टैक्स फ्री करें

संभाजी ब्रिगेड की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – राज्य में कोरोना महामारी की आपदा बनी हुई है. महामारी का प्रमाण बढ़ने से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना महामारी के दौरान मेडिकल उपचार के लिये अस्पताल में लाखों रुपए खर्च का बोझ उठाना पड़ रहा है. इस हालात में केंद्र व राज्य सरकार को सभी दवाईयां टैक्स फ्री कर राहत देने की मांग संभाजी ब्रिगेड की ओर से की गई है.
निवेदन में बताया गया है कि राज्य में मनोरंजन के लिये फिल्मों को टैक्स फ्री किया जाता है. इसी तर्ज पर महामारी के दौर में सभी दवाईयां टैक्स फ्री करना जरुरी है. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे इस पर गंभीरता से विचार कर जल्द से जल्द उचित निर्णय लेना चाहिए. इस आशय की मांग को लेकर तहसीलदार को निवेदन दिया गया.निवेदन सौंपते समय संभाजी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शुभम शेरकर, कौस्तुभ पानझाडे,नितेश मोरे,अभय भारती,अमर धोटे, पूर्वेश शेरेकर, यश टेकाडे, रोहित राऊत आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button