अमरावती मनपा के सभी अधिकारी प्रभारी
नियमित अधिकारियों की कमी, शासन की तरफ से भी नियुक्ति नहीं
अमरावती/दि.2- मनपा में आयुक्त समेत सभी अधिकारी प्रभारी रहने से पूर्ण मनपा प्रशासन प्रभारी हो गया है. इसमें भी एक प्रभारी आयुक्त समेत मुख्य लेखा परीक्षक, उपअभियंता और वरिष्ठ लिपिक सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए है. उनके स्थान पर अभी तक कोई नियुक्ति न होने से यह सभी पद रिक्त है. रिक्त पदों की संख्या अब बढ गई है.
गत माह 30 जून को प्रवीण आष्टीकर आयुक्त के रुप में सेवानिवृत्त होेने के बाद उनके स्थान पर शासन की तरफ से नियमित अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया. इस पद की जिम्मेदारी अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार को सौंपी गई. मनपा में वर्तमान में प्रशासक राज रहने से 9 कर्मचारियों का अन्य स्थान पर समायोजन किया गया है. जबकि 41 विभागों में से दो उपायुक्त नगररचना सहसंचालक और एक शहर अभियंता की शासन ने नियुक्ति की है. 38 विभागों का कामकाज प्रभारी के भरोसे चल रहा है.
* कोई सहायक आयुक्त नहीं
मनपा अंतर्गत पांच जोन कार्यालय है. लेकिन शासन ने एक ही सहायक आयुक्त दिया है. वर्तमान में वे भी अवकाश पर है. इस कारण पांचों जोन का कामकाज प्रभारी सहायक आयुक्त के पास है, ऐसे में भाजी बाजार जोन के सहायक आयुक्त तौसीफ काझी सेवानिवृत्त हो गए हैं. उनके स्थान पर अभी तक किसी की नियुक्ति नहीं हुई है. चार जोन में प्रभारी अधिकारी है. जोन 1 का कामकाज उपअभियंता नंदकिशोर तिखिले, जोन 2 का जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, जोन 3 का सांख्यिकी अधिकारी योगेश पीठे और जोन 5 का कामकाज समाज विकास अधिकारी संभाल रहे हैं.
* प्रभारी विभाग
पशु वैद्यकीय, नगर रचना सहसंचालक, स्वच्छता, कर मूल्य निर्धारण विभाग, बाजार व परवाना, उद्यान विभाग, भंडार विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, अतिक्रमण विभाग, सहायक चुनाव विभाग के प्रमुख पदों का प्रभार वरिष्ठ लिपिकों के पास है. कार्यशाला अग्निशमन विभाग की जिम्मेदारी अभियंता पर है. नगर सचिव व एनयूएलएम के अधिकारी मानधन पर है.
* लेखा विभाग अधिकारी के बगैर
आर्थिक कामकाज संभालने वाले मुख्य लेखा परीक्षक राम चव्हाण 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए हैं. अभी तक वहां किसी की नियुक्ति नहीं हुई है. मुख्य लेखाधिकारी लंबे अवकाश पर रहने से उनकी जिम्मेदारी वरिष्ठ लिपीक के पास हैं.
* यह पद है कायम
शहर अभियंता, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी, महिला व बाल कल्याण अधिकारी, समाज विकास अधिकारी, सिस्टिम मैनेजर, शिक्षाधिकारी, कार्यकारी अभियंता, सांख्यिकी विभाग, विधि अधिकारी पद भरे हुए हैं.