100 दिन के कृति मसौदे का सभी कार्यालय अमल करें
संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.13–राज्य सरकार ने 100 दिनों के लिए 7 धाराओं का कृति मसौदा निश्चित किया गया है. इस मसौदे का सभी संभाग के कार्यालय अमल करें. ऐसे निर्देश संभाग आयुक्त श्वेता सिंघल ने दिए है. वे संभाग के सभी जिलाधिकारी, जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक मनपा आयुक्त और सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक में बोल रही थी.
इस समय सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. क्षेत्रीय कार्यालयों के कृति मसौदे के कार्य की समीक्षा कर संभागीय आयुक्त सिंघल ने आगे बताया कि राज्य सरकार ने प्रशासनिक विभाग के लिए 100 दिनों का कृति मसौदा निश्चित किया है. उसी तर्ज पर सरकारी और अर्ध सरकार कार्यालयों के लिए 7 मुद्दों पर प्रभावी कार्रवाई करना अपेक्षित है. उनमें वेबसाइट, आसान जीवन मान, स्वच्छता , जनता की शिकायतों का निराकरण, कार्यालयों की सुविधा निवेश प्रसार और क्षेत्रीय कार्यालयों को भेंट आदि का समावेश है.
सभी विभाग के कार्यालयों को इन मुद्दों पर कार्रवाई कर 15 अप्रैल तक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है. ऐसी कार्रवाई का निरीक्षण कर पुरस्कार देने की योजना है. प्रत्येक कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने 10-15 दिन ध्यान देकर काम करने पर कृति मसौदे की सभी बातों का उत्कृष्ट क्रियान्वयन हो सकता है. इसके लिए पहल करे की जरूरत है, ऐसा आयुक्त सिंघल ने कहा. आयजी ओटी इस अॅप पर पंजीयन कर प्रशिक्षण पूर्ण करने का आवाहन आयुक्त सिंघल ने किया. साथ ही उन्होंने ई-ऑफीस प्रणाली के इस्तेमाल का भी महत्व बताया.