अमरावती

माहेश्वरी महिला मंडल की शानदार व्यवस्था से सभी अभिभूत

राजापेठ मंदिर में जय जोशी द्बारा जम्मा जागरण

* भक्तिमय आयोजन में झूमे अनेक श्रद्धालु
अमरावती/दि.7 – भगवान श्री रामदेव बाबा के प्रेरक जीवन तथा परचों के बखान के जम्मा जागरण का सुंदर और सफल आयोजन रविवार दोपहर राजापेठ स्थित मंदिर में माहेश्वरी महिला मंडल द्बारा किया गया. शहर के प्रसिद्ध जस गायक जय जोशी और उनकी संगीतमय टीम ने ऐसी प्रस्तुति दी कि, उपस्थित सभी बाबा की भक्ति में झूम उठे थे. लोगों ने आयोजन के साथ-साथ माहेश्वरी महिला मंडल द्बारा की गई सुंदर व्यवस्था की जी भरकर प्रशंसा की. आयोजन में भव्य झांकी, ज्योत और बाबा के जीवन प्रसंगों पर झांकियां सभी को मुग्ध कर गई.
* मरुधर में ज्योत जगायो गयो
जय जोशी वैसे भी भगवान रामदेव बाबा के भक्तों में बडे लोकप्रिय हो चले हैं. उनका नाम आते ही अनेक सुंदर भजनों का सुखद स्मरण हो जाता है. जब वे स्वयं अपने साथी गण हस्तीमल टेलर, लकी पांडे के साथ माईक हाथ में लेते है, तो जम्मा जागरण की बात निराली होती है. जोशी ने मरुधर में ज्योत जगायो गयो, म्हारो हेलो सुनो जी रामापीर….., जैसे भजन प्रस्तुत किये. बाबा के जन्म के बाद विवाह प्रसंग का वर्णन अद्भूत रहा. माहेश्वरी महिला मंडल की सखियों द्बारा नृत्य प्रस्तुति ने आयोजन की शोभा और गरीमा बढा दी.
* नेत्रदान का संकल्प किया
जम्मा जागरण दौरान अनेक लोगों ने नेत्रदान का भी जाहीर संकल्प किया. उनमें संतोष राठी, रवी राठी, अर्चना लाहोटी, सपना पनपालिया का समावेश है. कार्यक्रम में विधायक सुलभाताई खोडके ने विशेष भेंट दी. सफल बनाने कैलास पनपालिया, माया पनपालिया, सीमा राठी, प्रीति सोनी, जया भूतडा, लता मूंधडा, अर्चना कोठारी, रक्षा मंत्री, एकता लढ्ढा, प्रियंका सोनी, दीपिका मंत्री, श्वेता हेडा, जयश्री तापडिया, रजनी राठी, प्रभा झंवर, प्रीति डागा, शीतल बूब, वर्षा मालू, विद्या भैया, लता लढ्ढा, राधा मूंधडा, नेहा राठी, नीता मूंधडा, योगिता लढ्ढा, सवित्री लढ्ढा, शीतल हेडा, ज्योति कलंत्री, कंचन चांडक, प्रेरणा सादाणी, वैशाली मालानी, अंकिता पनपालिया, जयेश पनपालिया आदि अनेक ने बेहद परिश्रम किये.
* गणमान्य की उपस्थिति, सराहना
रामदेवजी महाराज संस्थान के अध्यक्ष किशोर गट्टाणी, गोविंद राठी, मनोज राठी, सुनील मंत्री, बिहारीलाल बूब, श्रीकांत झंवर, संतोष राठी, प्रफुल तापडिया, प्रज्वल मालू, मधुसूदन डागा, वीरेंद्र शर्मा, महेंद्र बूब, रवि डागा, अजय राठी, जयंत जाजू, नंदलाल सारडा, राजेंद्र मंत्री, शंकर लाहोटी, अखिलेश भैया, संजय गुप्ता, दीपक गाढवे, पंकज गांधी, श्यामसुंदर अटल, मनोहर भूतडा सहित अनेक की उपस्थिति रही. ज्योत का दायित्व मन्नू भैया भूतडा ने निभाया. उन्हें श्याम अटल ने सहयोग किया. आयोजन की सभी सराहना-प्रशंसा करते रहे.

Related Articles

Back to top button