कम्युनिस्ट नेते सिताराम येच्युरी को सर्वपक्षीय नेताओं ने दी आदरांजलि
अमरावती/दि.14 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव, पूर्व सांसद सिताराम येच्युरी का 12 सितंबर को दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया. जिसके चलते येचुरी को श्रध्दांजलि देने के लिए शुक्रवार को ‘उर्जाभवन‘ अमरावती में सर्वपक्षीय व विविध कामगार संगठन की ओर से सभा का आयोजन किया गया.
माकपा के वरिष्ठ नेता प्रा. उदयन शर्मा की अध्यक्षता में हुई सभा में कॉग्रेस नेता तथा पूर्व मंत्री डॉ. सुनिल देशमुख, पूर्व महापौर मिलींद चिमोटे, विलास इंगोले, बबलु शेखावत, शिवसना नेता तथा पूर्व सांसद अंनत गुढे, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) एड. धनंजय तोटे, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कौसिल सदस्य तुकाराम भस्मे, ट्रेड युनियन कौंसिल कार्याध्यक्ष डी.एस. पवार, सिटु के राज्य सेक्रेटरी एम.एस. शेख, माकपा के सुभाष पांडे आदि ने अपने मनोगत के माध्यम से येचुरी को आदरांजली अर्पित की. सभा में सभी उपस्थितों ने येचुरी को सामुहिक आदरांजलि अर्पण की. इस समय के आर रघु, कोषाध्यक्ष सीटू, नूटा संगठन के प्रा महेंद्र मेटे, किसान सभा के अशोक सोनारकर, सीटू जिला सचिव सुनिल देशमुख, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सुनिल मेटकर, आयटक नेता जे.एम. कोठारी, अमरावती जिला ट्रेड यूनियन कौंसिल के संयोजक चंद्रकांत बानुबाकोडे, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी जिला सचिव रमेश सोनुले, सागर दुर्योधन, प्रा. प्रसेनजित तेलंग, राजेंद्र भांबोरे, श्याम शिंदे, सुनिल घटाले, प्रा. विजय रोडगे, निलकंठ ढोके, संजय मंडवधरे, शरद मंगले, लता सोनारकर, महेश जाधव, दिगंबर नगेकर, महेंद्र मेश्राम, उषा ढवले, चंदा वानखड़े, आशा वैद्य, पदमाताई गजभिए, मनीष नानोटी, मुकुंद काले, प्रभाकर आकोटकर, किशोर शिंदे आदि सहित भाकप, माकप, आयटक, सिटु व अन्य कामगार संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.