अमरावतीमुख्य समाचार

बडनेरा स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म पर लगाए जाएंगे एक्सेलेटर

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के दौरे के बाद शुरु हुई प्रक्रिया

* मध्य रेलवे विभाग के डीजीएम और भुसावल डिवीजन के एडीआरएम ने लिया जायजा
अमरावती/दि.25- हाल ही में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश लालवानी ने अपने अधिकारियों के साथ अमरावती व बडनेरा का दौरा कर रेलवे स्टेशन का जायजा लेकर यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न उपाययोजना पर ध्यान दिया. प्राप्त हुई शिकायत के बाद अब प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर सिनियर सिटिजन सहित अन्य यात्रियों के लिए एक्सेलेटर समेत आवश्यक सुविधा की जाने वाली है. इसी को लेकर भुसावल डिवीजन के एडीआरएम और मध्य रेलवे विभाग के डीजीएम ने बडनेरा का दौरा कर वहां का निरीक्षण किया.
हाल ही में मध्य रेलवे विभाग के महाप्रबंधक नरेश लालवानी ने अपने 103 अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बडनेरा-अमरावती का दौरा कर दोनों रेलवे स्टेशन के सभी विभागों का निरीक्षण किया. साथ ही विविध संगठन व यात्रियों से चर्चा कर समस्याएं भी जानी. रेलवे समिति के सदस्य अजय जयस्वाल व्दारा महाप्रबंधक नरेश लालवानी को 100 वर्ष पुराना प्लेटफार्म पर जानेवाला ब्रिज बंद कर नया पाथवे ब्रिज शुरु करने से हो रही परेशानी को लेकर अवगत कराया. यह ब्रिज काफी लंबा और ऊंचा रहने से वरिष्ठ यात्रियों सहित महिलाओं को होनेवाली परेशानी को लेकर जयस्वाल ने महाप्रबंधक का ध्यान आकर्षित करवाया और बंद किए हुए ब्रिज का नूतनीकरण कर उसे शुरु करने की मांग की. इसे महाप्रबंधक ने गंभीरता से लेते हुए प्लेटफार्म नंबर 1, 2 और 3 पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक्सेलेटर समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है. इसी के तहत महाप्रबंधक के दौरे के दो दिन बाद अतिरिक्त महाप्रबंधक व भुसावल डिवीजन के एडीआरएम ने बडनेरा का दौरा कर सभी प्लेटफार्म का निरीक्षण किया. जल्द ही इन सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक्सेलेटर लगाए जाने वाले है. इसके अलावा अन्य उपाययोजना भी की जाने वाली है.

Related Articles

Back to top button