सभी पुलिस थाना क्षेत्र के 55 आरोपियों को किया डिटेन
रिकॉर्डधारी आरोपियों के खिलाफ रात तक जारी रहेगी कार्रवाई
* पोला और कर को लेकर पुलिस का सख्त रवैया
अमरावती/ दि.27 – पोला, तान्हा पोला और पोले की कर इस त्यौहार पर अवैध तरीके से शराब बेचने के अलावा जुआ खेलने की भी परंपरा है. ऐसे में शहर की कानून व सुव्यवस्था न बिगडने पाये, इस दृष्टि से पुलिस आयुक्त के आदेश पर सभी 10 पुलिस थाना क्षेत्र में रिकॉर्डधारी आरोपियों के खिलाफ अभियान छेडा गया. खबर लिखे जाने तक 55 रिकॉर्डधारी आरोपियों को डिटेन किया गया. यह अभियान देर रात तक जारी रहा.
पुलिस आयुक्तालय के सभी पुलिस थाना निहाय रिकॉर्डधारी आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान छेडा गया. विशेष दल गठित कर अपने अपने पुलिस थाना क्षेत्र में रिकॉर्डधारी आरोपियों की तलाश शुरु की गई. आरोेपियों को उठाकर दिनभर के लिए संबंधित पुलिस थानों में बिठाया गया. दोपहर तक 55 आरोपियों को डिटेन किया जा चुका था. सभी डिटेन किये गए आरोपियों को पुलिस थाने में अपराध न करने की कडी हिदायत दी गई. आरोपियों की तलाश दिनभर की गई और आरोपियों को उठाकर लाने की प्रक्रिया जारी थी.
पुलिस थाना निहाय डिटेन आरोपी
पुलिस थाना आरोपी
खोलापुरी गेट 06 : और लाना शुरु
नागपुरी गेट 00 : और लाना शुरु
गाडगे नगर 05 : और लाना शुरु
राजापेठ 14 : और लाना शुरु
बडनेरा 06 : और लाना शुरु
वलगांव 00 : और लाना शुरु
नांदगांव पेठ 06 : और लाना शुरु
सिटी कोतवाली 04 : और लाना शुरु
फे्रजरपुरा 20 : और लाना शुरु
भातकुली 00 : और लाना शुरु
2 हजार से अधिक पुलिस का तगडा बंदोबस्त
पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में 186 जगह पोला, तान्हा पोला उत्सव और कर का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. शहर में त्यौहार शांतिपूृर्वक हो, कानून व सुव्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस आयुक्त के आदेश पर शहर में तगडा बंदोस्त लगाया गया. जिसमें 2 पुलिस उपायुक्त, 3 सहायक पुलिस आयुक्त, 15 पुलिस निरीक्षक, 32 पुलिस उपनिरीक्षक, 1,635 पुलिस कर्मि, आरसीपी, क्युआरटी पथक, 250 होमगार्ड तैनात किये गए. इसी तरह पुलिस थाना निहाय महत्वपूर्ण चौक, भीडवाली जगह फिक्स पाँईंट लगाए गए है. जनता की सुरक्षा के लिए 12 सीआर मोबाइल, 7 दामिनी पथक, बिट मार्शल, 112 क्रमांक के वाहन लगातार पेट्रोलिंग कर रहे है. अवैध तरीके से शराब बेचने वाले, जुआ खेलने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाइ्र करने के लिए विशेष पथक तेैयार किये गए है. साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है.