अमरावतीमहाराष्ट्र

सभी राजनीतिक दल ने अपने ‘वॉर रूम’ कर दिए सक्रिय

लोकसभा चुनाव

* सोशल मीडिया पर चुनावी प्रचार-प्रसार की धूम
* महायुति का ‘मोदी मैजिक’ तो महाविकास आघाडी का ‘हाथ बदलेगा हालात’
अमरावती/दि.18-आगामी लोकसभा चुनाव से पहले लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपने ‘वॉर रूम’ सक्रिय कर दिए हैं. सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए तरह-तरह के विचार सामने आ रहे हैं. महायुति ने पदाधिकारियों के सोशल मीडिया के जरिए ‘मोदी मैजिक’ सीरीज को वायरल करना शुरू कर दिया है तो महाविकास आघाडी की ओर से कांग्रेस ने भी ‘हाथ बदलेगा हालात’ के प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार की सीरीज को प्रभावी ढंग से लागू करना शुरू कर दिया है. मतदाता. इस प्रचार में वॉट्सऐप स्टेटस, रील्स आदि के जरिए तस्वीर देखने को मिल रही है.

निर्वाचन विभाग के आंकडे बताते हैं कि अधिकतर मतदाता 30 से 39 आयु वर्ग के हैं. इन आंकडों के अनुसार अमरावती जिले में मतदाताओं की संख्या 24 लाख 25 हजार 04 है. आंकडे बताते हैं कि इस वर्ष जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 23 हजार 601 मतदाताओं ने अपना नाम दर्ज कराया है. इसलिए, इन युवा मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए, महायुती और महाविकास आघाडी और अन्य दल सोशल मीडिया पर प्रभुत्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं. महायुति ने इस बार ‘मोदी मैजिक’ नाम से सोशल मीडिया प्रचार शुरू किया है. इसके जरिए लोगों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसमें महायुति सरकार की बहुचर्चित आवास योजनाओं, पेयजल योजनाओं, ‘मेक इन इंडिया’ योजनाओं के बारे में वीडियो के रूप में जानकारी दे रही है. लोकसभा चुनाव प्रचार के मौके पर कांग्रेस भी इन दिनों अपने प्रत्याशियों द्वारा ‘हाथ बदलेगा हालात’ नाम से प्रचार प्रसार करा रही है. इसमें बेरोजगारी, सरकारी नौकरियों और किसानों के मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है.

Related Articles

Back to top button