अमरावती

विद्यार्थियों को हर संभव सहायता की जायेगी

विवेक गुल्हाने का प्रतिपादन

नांदगांव पेठ/ दि. 6– विद्यार्थी देश का भविष्य है उनकी शैक्षणिक प्रगति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो. इस बात को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद वंचित गरीब विद्यार्थियों को हर संभव सहायता की जायेगी, ऐसा प्रतिपादन भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव विवेक गुल्हाने ने व्यक्त किया. वे डिगरगव्हाण स्थित जिप शाला के प्रांगण मेंं गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों के सत्कार समारोह में बतौर अध्यक्ष के रूप ेमें बोल रहे थे.
स्व. हीराबाई गुल्हाने चेरिटेबल ट्रस्ट द्बारा 10 वीं व 12 वीं के गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर शालेय विद्यार्थियों को शालेय साहित्य का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में डिगरगव्हाण के सरपंचा गोदावरी कडू, ग्राप सदस्या प्रज्ञा बजाले, आशीष कडू, सतीष मेश्राम, शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष अर्जुन सरोदे, शरद चौधरी, सोनाली घोगरे, अर्चना बाजारे, मालिनी डोके, प्रवीण बाजारे, पदमा कडू, सागर डाखोडे, प्रवीण बाजारे, नरेश गेडाम, वीरेन्द्र लंगडे, तेजस वानखडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों के हस्ते विवेक गुल्हाने की भाजपा की ओबीसी मोर्चा प्रदेश सचिव पद पर नियुक्ति किए जाने पर उनका सत्कार किया गया. शाला प्रांगण में स्थित अंगणवाडी को विवेक गुल्हाने द्बारा सिलेंडर व सिगडी भेंट स्वरूप दी गई तथा 10 वीं व 12 वीं के गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का कॉलेज बैग देकर सत्कार किया गया व शालेय विद्यार्थियों को साहित्य वितरण किया गया. कार्यक्रम में परिसर के नागरिक, पालक, विद्यार्थी तथा भाजपा ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button