अमरावती

‘गुगल’ पर सभी समस्याओं का उपाय मिलेगा, लेकिन संवेदनशिलता नहीं

कुलगुरु डॉ.येवले ने छात्रों से किया संवाद

* शासकीय तंत्रनिकेतन में पदविका वितरण समोराह
अमरावती/दि.२८-शैक्षणिक ज्ञान के साथ ही इस दौर में छात्रों को परिपूर्ण अभियंता के रूप में नाम कमाने के लिए सामाजिक ज्ञान की भी जरूरत है. सूचना और तकनीक के दौर में गुगल पर सभी बातों का समाधान मिलेगा, लेकिन उसमें संवेदनशिलता का अभाव कायम रहेगा. वह संवेदनशिलता सही मायने में गुरु की सलाह में ही होगी, यह बात संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ.प्रमोद येवले ने कही. शासकिय तंत्रनिकेतन अमरावती स्वायत्त संस्था के पदविका उत्तीर्ण छात्रों का पदविका वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों से संवाद करते समय वे बोल रहे थे. शासकीय तंत्रनिकेतन अमरावती इस स्वायत्त संस्था के पदविका उत्तीर्ण छात्रों को पदविका वितरण समारोह में नियामक मंडल शासकीय तंत्रनिकेतन अमरावती के नियामक मंडल अध्यक्ष तथा तंत्रशिक्षण विभागीय कार्यालय पुणे के सहसंचालक डॉ.दत्तात्रय जाधव, शासकीय तंत्रनिकेतन अमरावती के प्राचार्य तथा तंत्रशिक्षण विभागीय कार्यालय अमरावती के सहसंचालक डॉ. विजय मानकर,व नियामक मंडल के अन्य सदस्य व संस्था के विभाग प्रमुख मंच पर उपस्थित थे. इस अवसर पर संस्था के स्थापत्य, यंत्र, अणुविद्युत व दूरसंचार, संगणक, विद्युत, सूचना व तकनीक,प्लास्टिक व पॉलीमर अभियांत्रिकी के कुल ८ संकाय के ५९० डिप्लोमा उत्तीर्ण (शीत २०२१ व ग्रीष्म परीक्षा २०२२) छात्रों को मान्यवरों के हाथों पदविका प्रदान की गई. तथा विद्यासंकाय में प्रथम आनेवाले सभी छात्रों को १५०० व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को १ हजार रुपए का धनादेश व मानचिह्न दिया गया. प्रस्तावना में संस्था के प्राचार्य डॉ.मानकर विगत सालभर में संस्था में हुए विविध विकास कार्य तथा अन्य शैक्षणिक प्रगति की जानकारी दी. कार्यक्रम में नियामक मंडल के सदस्या डॉ.जी.आर.शेकापुरे, किरण पातूरकर,जयेश बोडखे, कांचन मानकर,विरेंद्र लढढा, सुरेश ठाकुर, किरण हातगांवकर, प्राचार्य ढोबले,विभागप्रमुख प्रा.पी.बी.उत्तरवार,डॉ.पी.पी.करडे,डॉ.सुधिर बाजड, डॉ.नरेंद्र सिनकर, डॉ. गजानन सराटे, प्रा.निलेश शिरभाते, डॉ.चंद्रशेखर टेनपे, प्रा.वसंत चव्हाण, प्रा. सुनिल वानखडे,डॉ.प्रविण सातव, डॉ.महेंद्र त्रिपाठी, प्रा.देवेंद्र गावंडे, प्रा. हमीद शेख, प्रबंधक सहित संस्था के सभी प्राध्यापक व कर्मचारी व छात्र उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान अभियंता के रूप में ईमानदारी से कार्य करने की शपिा पदविका प्राप्त छात्र-छात्राओं ने ली. कार्यक्रम का संचालन प्रा. चतुर तथा आभार प्रदर्शन डॉ.सुधीर बाजड ने किया. कार्यक्रम का समन्वयन शैक्षणिक समन्वयक प्रा. प्रशांत उत्तरवार व परीक्षा नियंत्रक प्रा.रवींद्र प्रांजले ने किया.

Related Articles

Back to top button