अमरावती

राज्यशास्त्र के सभी प्राध्यापकों का होगा सदस्यता पंजीयन

राज्यशास्त्र परिषद के संस्थापक प्रा. सुमित पवार का कथन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – राज्य के सभी 9 विभागोें के कनिष्ठ महाविद्यालयों में कार्यरत राज्यशास्त्र विषय के प्राध्यापकों हेतु राज्यशास्त्र परिषद द्वारा सदस्यता अभियान शुरू किया गया है, जो शत-प्रतिशत सफल रहेगा. इस आशय का प्रतिपादन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. सुमीत पवार द्वारा किया गया.
अमरावती संभाग में सदस्यता पंजीयन अभियान का प्रारंभ करने आयोजीत ऑनलाईन बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस समय इस अभियान के प्रदेश प्रमुख तथा परिषद के प्रदेश कार्याध्यक्ष प्रा. संजय सुतार तथा प्रा. बालाजी बिरादर ने तमाम शैक्षणिक चुनौतियों से निपटने हेतु मजबूत संगठन का रहना जरूरी बताया और राज्य शास्त्र विषय के सभी प्राध्यापकों से इस अभियान में शामिल होने का आवाहन किया. इस समय परिषद के अमरावती विभाग अध्यक्ष प्रा. मनोज जाधव ने बताया कि, संभाग के पांचों जिलों की 56 तहसीलों में सदस्यता पंजीयन अभियान प्रमुख का चयन हो चुका है. वहीं विभागीय महासचिव प्रा. संजीव वाहूरवाघ ने अभियान का महत्व स्पष्ट करते हुए सभी से इसमें सहयोग करने का आवाहन किया है. साथ ही ऑनलाईन सभा की अध्यक्षा व परिषद की विभागीय पालक प्रा. बबीता पोटदुखे ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किये. इस सभा में संचालन वाशिम जिला महिला प्रतिनिधि प्रा. मेघा बेलोकार व आभार प्रदर्शन यवतमाल जिला महासचिव प्रा. किसन हुंबाड ने किया. इस समय राज्य कार्यकारिणी पदाधिकारी प्रा. सुरेश नारायणे, प्रा. सुनील राठोड, प्रा. प्रमोद कारमोरे, धनंजय किंबहुने, डॉ. ज्योती गावंडे, प्रा. जयश्री कलसकर सहित प्रदेश, विभाग व जिला स्तर के पदाधिकारी व सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button