अमरावती दि.21 – विदर्भ की जनता से जुडे जनहीत के सभी प्रश्नों का तत्काल निराकरण किया जाए ऐसी मांग विदर्भ राज्य आंदोलन समिति व्दारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई. समिति व्दारा इस आशय का निवेदन विभागीय आयुक्त को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि केंद्र सरकार व्दारा राज्य सरकार की सिफारिश पर गडचिरोली जिले के कमलापुर स्थित हाथी को गुजरात स्थालातंरित किया वह निर्णय वापस लिया जाए, अतिवृष्टि ग्रस्त किसानों को सहायता की जाए, रासयनिक खादों की बढते हुए दाम कम किए जाए, विदर्भ के उद्योगो को 1200 करोड रुपए की सबसीडी दी गई थी जिसे राज्य सरकार व्दारा रोककर रख ली गई.
विदर्भ की जनता व उद्योगों पर अन्याय का सिलसिला जारी ही है. तत्काल विदर्भ की जनता से जुडे जनहीतों के सभी प्रश्नों का निराकरण किया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस समय विदर्भ अध्यक्षा रंजना मामर्डे, जिला अध्यक्ष राजेंद्र आगरकर, जिला उपाध्यक्ष सतीश प्रेमलवार, शहर अध्यक्ष डॉ. विजय बोबडे, विजय मोहोड, रियाज खान, प्रकाश लढ्ढा, सरला सपकाल, अनिल वानखडे उपस्थित थे.