सर्वधर्मीय व अंतरजातीय सामूहिक विवाह समारोह 16 जून को
गरीब व जरूरतमंद परिवार की बेटियों का कन्यादान करने का लिया निर्णय
समाजसेवी नितीन कदम का सराहनीय उपक्रम
अमरावती/ दि. 19- महंगाई के इस दौर में अपनी बेटी के हाथ पीले करने की चिंता गरीब परिवार के लिए चिता के समान होती है. गरीबों के मसीहा समाजसेवी नितीन कदम ने गरीब व जरूरतमंद परिवार की बेटियों का कन्यादान करने का संकल्प लिया है. 16 जून को भव्य सर्व धर्मिय- अंतरजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
गरीब, किसान, खेत मजदूर, कामगार, एससी, एसटी, ओबीसी, सर्वजातीय तथा अंतरजातीय व सर्वधर्मीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के माध्यम से किया जा रहा है.
एक हाथ मदद का – महंगाई की आग में झूलस रहे गरीब व मध्यम परिवारों केे लिए बेटी का विवाह करना आसान काम नहीं. कर्ज निकालना या जमा पूंजी से नियोजन करना पडता है. परिवार का पालन पोषण, बच्चों की पढाई पर होनेवाले खर्च से विवाह करवाना मुश्किल हो जाता है. कर्ज चुकाने में असमर्थ कई लोग खुदकुशी कर लेते है. ऐसे शोषित- पीडित परिवारों के लिए एक हाथ मदद का यह शुभमंगल उपक्रम लिया जा रहा है.
* सरकारी अनुदान का लाभ- सामुहिक विवाह समारोह में विवाह करनेवाले वर-वधुओं को समाजसेवी नितीन कदम के संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के माध्यम से सरकारी अनुदान 20 हजार, 50 हजार, 70 हजार, अंतरजातीय विवाह करनेवाले जोडे को 2.50 लाख रूपए दिलवाने के लिए हर संभव मदद की जायेगी.
* परिवार प्रमुख की भूमिका – गरीबों के मसीहा नितीन कदम इस भव्य सामुहिक विवाह समारोह दौरान लडकी के भाई, पिता बनकर कन्यादान करेंगे. उपवर-वधु के परिवार के प्रमुख रूपसे मंगल विधि पूर्ण करेंगे. विवाह से बिदाई तक का हक अदा करेंगे.
आकर्षक भेट वस्तु – सामूहिक विवाह समारोह दौरान सहभागी होनेवाले अतिथियों के स्वागत सत्कार, भोजन, फोटोशूटिंग , बैन्ड की व्यवस्था बडनेरा रोड स्थित वातानुकूलित जाधव पैलेस मंगल कार्यालय में की गई है. वधु कन्या को साडी-चोली, चुडिया, मंगलसूत्र, दूल्हे की आकर्षक भेट वस्तु दी जायेगी. साथ ही डॉ. रूपेश खडसे द्बारा नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस प्रदान किया जाएगा.
सामूहिक विवाह समारोह में विवाह करनेवाले इच्छूक उपवर-वधु को पंजीयन करने का आवाहन किया गया है. पंजीयन के लिए डॉ. रूपेश खडसे 7350712852, पंकज जाधव 9921560309, संकल्प 7722004344 पर संपर्क करे. पंजीयन के लिए स्कूल की टीसी, आधारकार्ड, फोटो, जाति का दाखिला, प्रथम विवाह का दाखिला, डोमिसाइल लेकर 31 मई के पूर्व डॉ. रूपेश खडसे ड्राइविंग स्कूल, एमआयडीसी रोड , प्रभादेवी मंगल कार्यालय अमरावती व संकल्प बहुउद्देशीय संस्था डॉ. श्रीकांत देशमुख अस्पताल के पास रूख्मिणी नगर से संपर्क करें.