अमरावतीमुख्य समाचार

सर्वधर्मिय सामूहिक व आंतरजातीय विवाह समारोह 16 को

समाजसेवी नितीन कदम के जन्मदिन पर जाधव पैलेस में आयोजन

अमरावती/दि.10- बडनेरा रोड स्थित जाधव पैलेस में आगामी 16 जून को समाजसेवी तथा संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष नितीन कदम के जन्मदिन के अवसर पर सर्वधर्मीय सामूहिक व अांतरजातीय विवाह समारोह का आयोजन किया गया है. इस सामूहिक विवाह समारोह में नितीन कदम खुद कन्यादान करेंगे. ऐसी जानकारी उन्होंने आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में दी.
नितीन कदम ने बताया कि इस सामूहिक विवाह समारोह की अध्यक्षता पुसद तहसील के महर्षि मातंक ऋषि धर्मपीठ कासोला के प.पू. सदगुरू गजानन माउली करेंगे. प्रमुख अतिथि के रूप में जिलाधिकारी पवनीत कौर, समाज कल्याण उपायुक्त सुनील वारे, सह आयुक्त माया केदार, जिला समाज कल्याण अधिकारी जाधव, मानवी हक्क अभियान उपाध्यक्ष दादासाहेब क्षीरसागर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सिध्दार्थ ढोके, दिनेश मेश्राम, देवीलाल अवचार और संकलप बहुउद्देशीय संस्था के सचिव परवेश कदम, प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा नागपुर के उद्योजग लहाणु इंगले, समाज कल्याण कार्यालय की सीमाताई मोरे, अनिता गवई, समाजसेवक ज्ञानेश्वर झोंबाडे, बंडू जोंधले, अरूणाताई कदम, लहूजी सेना के एसआर इंगले, टायगर फोर्स ऑफ इंडिया के गणेशदास गायकवाड, वैष्णवी कदम, निशाताई कदम, नामदेव झोंबाडे, पसं पूर्व सभापति अनिल सोनटक्के भी उपस्थित रहेंगे. नितीन कदम ने बताया कि 16 जून को आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह के लिए अब तक 70 लोगों का पंजीयन हो चुका है. उन्होंने दो से ढाई हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की है.
विवाह कहा कि खर्च, गरीबों को ऐसे समारोह के लिए पैसों का जुगाड करना पडता है. साथ ही कर्ज भी लेना पडता है. महंगाई के इस दौर में गरीबों के लिए शिक्षण भी कठिन हो गया है. कर्ज निकालने के बाद उसे लौटाना मुश्किल रहने से अनेक पालक आत्महत्या करते है. ऐसी घटनाओं को देखते हुए गरीब, किसान, खेेतिहर मजदूर, कामगार, अनुसूचित जाति, वि.जे.ए.टी., ओबीसी, सर्वजातीय, अंतरजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है. इस विवाह समारोह में विवाह करनेवाले नवदंपत्ति को संस्था के माध्यम से शासकीय अनुदान दिलवाने के प्रयास किए जायेंगे और संस्था के अध्यक्ष नितीन कदम द्बारा युवतियों के पिता- भाई के नाते कन्यादान किया जायेगा. नितीन कदम द्बारा आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में नववधू को साडी चोली, चूडियां मंगलसूत्र और दूल्हे को आकर्षक भेंट वस्तु प्रदान की जायेगी और डॉ. रूपेश खडसे द्बारा नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस दिया जायेगा. ऐसी जानकारी समाजसेवक नितीन कदम ने दी.

Related Articles

Back to top button