तिवसा का सर्वागिण विकास ही लक्ष्य
भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे ने जारी किया मैंनी फेस्टो
अमरावती/दि.8- महायुति के तहत तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहने वाले राजेश श्रीरामजी वानखडे ने आज अपना मैंनी फेस्टो जारी करते हुए कहा कि, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र का सर्वागिण विकास करना ही उनका सबसे प्रमुख लक्ष्य है.
अपने घोषणापत्र में महायुति की ओर से भाजपा प्रत्याशी रहने वाले राजेश वानखडे ने विकास को लेकर 23 सूत्रिय संकल्पना को सामने रखा है. जिसमें खेत परिसर में किसानों के आने-जाने हेतु पगडंडी रास्तों के निर्माण, सोयाबीन, संतरा, तुअर व दुग्ध उत्पादन की प्रक्रिया हेतु सहकारी तत्व पर उद्योग स्थापित कर किसानों की आर्थिक मजबूती, कृषि उपज को योग्य दाम मिलने हेतु विधानसभा में प्रस्ताव रखने, खाद-बीज व कृषि उपकरणों पर लगने वाले कर में कटौती, किसानों को 24 घंटे बिजली की उपलब्धता, ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों हेतु एसटी बस की सुविधा गांव की जनसंख्या के मुताबिक अत्याधुनिक वायफाय व डिजीटल लाइबरी की सुविधा सहित अभ्यासिका की निर्मिति, तिवसा तहसील में एमआईडीसी को विकसित करते हुए नये उद्योगों की स्थापना और निर्वाचन क्षेत्र के सुशिक्षित युवाओं हेतु रोजगार के अवसरों की निर्मिति, रोजगार एवं स्वयंरोजगार हेतु युवाओं के लिए नौकरी मार्गदर्शन केंद्र की स्थापना, किसानों को खेती-किसानी के साथ ही पुरक व्यवसाय के साथ कुक्कुटपालन व दुग्ध उत्पादन सहित अन्य व्यवसाय शुरु करने हेतु प्रोत्साहन, नांदगांव पेठ एमआईडीसी के विविध उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 50 फीसद नौकरियां व वरिष्ठ पदों पर प्रमोशन, निर्वाचन क्षेत्र में कौशल्य विकास केंद्र की स्थापना, सुशिक्षित युवाओं हेतु रोजगारक्षम पाठ्यक्रमों को शुरु कर युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
इसके साथ ही इस घोषणापत्र में यह भी कहा गया है कि, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के सभी रास्तों का डांबरीकरण करते हुए प्रमुख रास्तों का कांक्रिटीकरण किया जाएगा और प्रत्येक गांव मेें साफ-सुथरे पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. प्रत्येक मराठी शाला में आधुनिक संगणकीकृत शैक्षणिक व भौतिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा. तहसील में इंजिनियरिंग, मेडिकल व राष्ट्रीयस्तर के शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. पंचायत समिति स्तर पर अत्याधुनिक व्यायामशाला व अभ्यासिका की निर्मिति की जाएगी. प्रत्येक गांव की महिला को रोजगार मिले, इस हेतु बचत गट के स्तर पर महिला उद्योगों की स्थापना कर महिलाओं को बाजारपेठ उपलब्ध कराया जाएगा और निर्वाचन क्षेत्र की 25 हजार महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में युवतियों को स्वसंरक्षण का प्रशिक्षण देने हेतु विशेष उपक्रम चलाये जाएंगे. निर्वाचनन क्षेत्र के सभी तीर्थक्षेत्र की श्रेणी वार्ड करते हुए उन्हें वृद्धिंगत श्रेणी के तहत निधि उपलब्ध कराई जाएगी और भाविक श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. तहसील स्तर पर बेहतरीन बागबगीचे, बुजुर्गों के घूमने-फिरने हेतु ऑक्सीजन पार्क, छोटे बच्चों हेतु किड्स पार्क व वॉटर पार्क की निर्मिति की जाएगी. निर्माण व औद्योगिक मजदूरों की तरह खेतीहर मजदूर रहने वाले महिलाओं व पुरुषों को भी मजदूर की तरह पंजीकृत कर उन्हें सभी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. साथ ही गुरुकुंज उपसा सिंचन योजना में क्षेत्र के सभी गांवों का समावेश कर किसानों को न्याय दिया जाएगा.
अपने घोषणापत्र में तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु उपरोक्त तमाम घोषणाएं करने के साथ ही महायुति की ओर से भाजपा प्रत्याशी रहने वाले राजेश वानखडे ने तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता से आगामी 20 नवंबर को होने जा रहे चुनाव में ‘कमल’ निशानी के सामने की बटन दबाकर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने का आवाहन किया है.