अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा का सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य : विधायक राणा

2.37 करोड विकास कार्यों का भूमिपूजन

बडनेरा/दि.10– नई बस्ती प्रभाग 22 में कई विकास कार्यों पूरे किए जा रहे है. इसी श्रृंखला में नए कामों का भूमिपूजन और कई कामों के सौंदर्यीकरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से बडनेरा विधानसभा के कर्तव्यदक्ष विधायक रवि राणा ने बुधवार को 2 करोड 37 लाख रुपए के विकास कार्य मंजूर कर इन कार्यों का भूमिपूजन बडनेरा शहर के नागरिकों की उपस्थिति में किया. इस अवसर पर विधायक राणा ने कहा कि, बडनेरा का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है. और इसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा. कई काम रुके है और उन कार्यों को पूरा करने के लिए दिनरात प्रयास करेंगे. विगत ढाई वर्षों के समयावधि में महाविकास आघाडी की सत्ता रहने पर निधि का अभाव था. लेकिन अब महागठबंधन सत्ता में रहने पर अब निधि का अभाव नहीं है. ज्यादा से ज्यादा निधि अमरावती जिले के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार से मंजूर कराई जा रही है. इसलिए बडनेरा के अधिकांश हिस्से में विकास करना यह मेरा प्रथम कर्तव्य रहेगा.

प्रभाग 22 में पाचबंगला के गौतम बुद्ध वार्ड से मनपा क्षेत्र तक सडक डामरीकरण, छत्री चौक से स्वराज चौक तक सडक डामरीकरण, विविध क्षेत्र में नाली निर्माणकार्य, सुरक्षा दीवार का निर्माण आदि कामों का समावेश है. भूमिपूजन अवसर पर युवा स्वाभिमान के अजय जयसवाल, पंकज शर्मा, सोनू रिंगट, अमोल मिलके, अजय जयस्वाल, निल कुमार, निखार, मंगेश चव्हाण, मुस्ताक भाई, गजानन सावंत, संजय बोबडे, प्रशांत लांडे, हरभजन सिंग, मोमीन भाई, नीलेश पवार, विजया घोडेस्वार, समेत परिसर के नागरिक शशिकांत शुक्ला, नीता शुक्ला, किसनराव पिंगले, गीता पिंगले, प्रकाश तायडे, अनिता निखार, विजय कोठार, माया उपाध्याय, रंजना गौतम, प्रतिभा इंगोले, प्रीति देवकर, कविता दोडके, ममता डोंगरे, पूनम ठाकुर, आरती गांजुर्डे, नीता दुबे, लिलाबाई कावरे, संतोष ठाकुर, छाया ठाकुर, सोनी जगताप, अजय जैस्वाल, माधुरी मेश्राम, रफिक शेख, अनिता शर्मा, सुचित्रा मेश्राम, मीनाक्षी बागडे, मीना शेंडे, रेखा चौहान, रणजीत घरडे, सुरेंद्र धवस उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button