अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महायुति शासन में महाराष्ट्र का सर्वांगीण विकास, प्रगति का द्योतक

भाजपा सांसद डॉ. अनिल बोंडे का दावा

* जिले में महासंपर्क अभियान धूम से प्रारंभ
अमरावती/ दि. 5 – भाजपा सांसद एवं जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने दावा किया कि महायुति शासन में मुख्यमंंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अजीत दादा पवार के नेतृत्व में राज्य का चौमुखी विकास हो रहा है. लाडली बहन, किसान,युवा, समाज के विविध वर्ग, घटक को मुख्यधारा में लाकर महाराष्ट्र प्रगति पथ पर अग्रसर हैं. यह राज्य की सर्वांगीण उन्नति का द्योतक हैं.
डॉ. बोंडे आज दोपहर विश्रामगृह में पत्रकारों से संवाद कर रहे थे. इस समय डॉ. बोंडे ने घोषणा की कि जिले में भाजपा का महासंपर्क अभियान धूमधाम से प्रारंभ हो गया है. पत्रकार परिषद में विधायक प्रताप अडसड,पूर्व विधायक रमेश बुंदिले,केवलराम काले, प्रभुदास भिलावेकर, सुपर वारियर प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, किरण महल्ले, राजेश वानखडे, अनिता तिखिले, रविराज देशमुख,महामंत्री नितिन गुडधे, विवेक गुल्हाने, मनोहर लेवटे, सुखदेव पवार,संजय घुलक्षे, प्रवीण तायडे, विलास कविटकर,रमेश मावस्कर, रावसाहब रोठे,रेखा मावसकर, नकुल सोनटक्केे, अजिंक्य वानखडे प्रमुखता से उपस्थित थे.
* चुनाव में बडी सफलता के लिए बीजेपी तैयार
डॉ. बोंडे ने दावा किया कि आसन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इस बार न भूतो न भविष्यति सफलता मिलनेवाली है. इसके लिए पार्टी कमर कसकर तैयार हो गई है. जिले में महासंपर्क अभियान शुरू है. जिसमें शक्ति केन्द्र की बैठक, बूथ का नियोजन और प्रत्येक बूथ पर बैठक लेकर बीजेपी को संगठन के तौर पर मजबूत करना, घर चलो अभियान आदि सभी उपक्रम जिले की सभी 14 तहसीलों में प्रभारी रूप से चल रहे हैं.
* लाडली बहना के 39 सम्मेलन
राज्यसभा सांसद ने दावा किया कि लाडली बहना योजना ने महायुति के फेवर में माहौल बना दिया है. भाजपा ने अब तक लाडली बहना के 39 सम्मेलनों का सफल आयोजन किया है. सम्मेलनों को मिला रिस्पॉन्स जोरदार है. 1 लाख लाडली बहना योजना लाभार्थियों तक बीजेपी पहुंची है. सरकार द्बारा मानधन दिए जाने से महिलाएं खुश है. उनके चेहरे पर आनंद के भाव है. प्रत्येक समाज को न्याय देने का प्रयत्न भाजपा कर रही है. चुनाव जीतने भाजपा ने महासभासद अभियान भी शुरू किया है. दुनिया में एकमात्र पार्टी है. जो राष्ट्रीय उन्नति के लिए सदैव सेवारत है. प्रस्तावना भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नकुल सोनटक्के ने रखी. 10 अक्तूबर को प्रत्येक बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित करने की जानकारी भी डॉ. बोंडे ने इस समय दी.

Related Articles

Back to top button