* तोंगलाबाद में समापन कार्यक्रम
दर्यापुर/दि.21-सालभर स्कूल में पुस्तकरुपी शिक्षा दी जाती है. इससे छात्रों में केवल स्पर्धा निर्माण होती है. विद्यार्थी जीवन में बच्चों का सर्वांगीण विकास करने के लिए उनमें उत्तम कला में रुचि निर्माण करना महत्वपूर्ण है. ग्रीष्म कालीन शिविर के माध्यम से ही छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है, ऐसा श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के संचालक कार्यकारिणी उपाध्यक्ष एड. गजाननराव पुंडकर ने कहा. जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय व बजरंग व्यायाम शाला और युवा यात्रा महोत्सव समिती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन ज्ञान,कला व क्रीडा शिविर के समापन कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में वे बोल रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जय बजरंग व्यायाम शाला के संस्थापक, पूर्व विधायक प्रा. तुकाराम बिडकर ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में श्रीमती कोकिलाबाई गावंडे महिला महविद्यालय की अध्यक्ष कांचनमाला गावंडे, जिला क्रीडा अधिकारी गणेशराव जाधव,ग्राम पंचायत सरपंच वैशाली पानझाडे,सेवा सहकारी सोसायटी अध्यक्ष अनिल पाटील जलमकर,जय बजरंग व्यायाम शाला व्यवस्थापक श्रीराम जऊलकार,युवा समाजसेवक राहुल ठाकरे, प्रा. निलेश जलमकर,प्रा. डॉ. देवलाल आठवले, शिवाजीराव देशमुख तथा सत्कारमूर्ति जय बजरंग व्यायाम शाला के पूर्व विद्यार्थी तथा शिवछत्रपती पुरस्कार प्राप्त प्रा. सदानंद जाधव,शत्रुघ्न बिडकर,गजाननराव इंगले आदि उपस्थित थे. विद्यार्थियों के उत्कृष्ट व्यायाम प्रात्यक्षिक ने सभी को मुग्ध कर दिया. इस अवसर पर सभी प्रशिक्षक व उत्कृष्ठ खिलाडी व सामान्य ज्ञान परीक्षा, चित्रकला स्पर्धा, सुंदर हस्ताक्षर स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया गया.
जिला क्रीडा अधिकारी गणेशराव जाधव के मार्गदर्शन में व जय बजरंग व्यायाम शाला व्यवस्थापक श्रीराम जऊलकार के नेतृत्व में यह शिविर 8 से 19 मई तक आयोजित किया गया था. शिविर के समापन कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रा. विनोद मेहरे ने रखी. संचालन प्रा. धनंजय देशमुख ने किया. आभार प्रा.डॉ.देवलाल आठवले ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जय बजरंग व्यायाम शाला विद्यार्थी व युवा यात्रा महोत्सव समिती सदस्य और ग्रामवासियों ने प्रयास किए.
* भव्य खुले मंच का होगा निर्माण
तोंगलाबाद में 48 वर्षों से कार्यरत जय बजरंग व्यायाम शाला के मैदान में विविध कार्यक्रम के लिए भव्य रंगमंच का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए ग्रीष्मकालीन ज्ञान कला क्रीडा शिविर में उपस्थित प्रमुख अतिथि परतवाडा के समाजसेवी राहुल ठाकरे ने 51 हजार रुपए, एड. गजानन पुंडकर ने 11 हजार और शिवाजीराव देशमुख ने 5 हजार रुपए निधि प्रदान करने की घोषणा की. तथा कृषी उत्पन्न बाजार समिती संचालिका कांचनमाला गावंडे ने स्वच्छतागृह का निर्माण कराने का आश्वासन दिया है.