अमरावती

अष्टपैलू व्यक्तिमत्व छत्रपति शिवाजी महाराज विषय पर व्याख्यान

शिवटेकडी पर मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

* सार्वजनिक शिवजयंती उत्सव समिति व महानगर पालिका का उपक्रम
अमरावती/ दि. 19– सार्वजनिक शिवजयंती उत्सव समिति व अमरावती महानगर पालिका व्दारा इस वर्ष भी छत्रपति शिवाजी महाराज की 392वीं जयंती अवसर पर शिवजयंती उत्सव समारोह का कार्यक्रम शिवटेकडी (मालटेकडी) पर आयोजित किया गया. इस दोैरान अष्टपैलू व्यक्तिमत्व छत्रपति शिवाजी महाराज विषय पर व्याख्यान, शिव विचारपीठ, खुला रंगमंच आयोजित किया गया.
इसी कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर, कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष अश्विन चौधरी, प्रमुख वक्ता के रुप में युवा इतिहास अभ्यासक प्रा.निलेश सोनटक्के, प्रमुख मेहमान के रुप में महापौर चेतन गावंडे, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व विधायक डॉ.सुनील देशमुख, सभागृह नेता तुषार भारतीय, विपक्षी नेता बबलू शेखावत, निगमायुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर, जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकडे, तहसीलदार संतोष काकडे, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप देशपांडे, सहायक पुलिस निरीक्षक वैशाली काले, समता पर्व प्रतिष्ठान के सुधाकर तलवारे, शिवचरित्र अभ्यासक सुनील देशमुख आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवगड संवर्धन व देखभाल समिति के उपाध्यक्ष दिनेश बूब, सार्वजनिक शिवजयंती उत्सव समिति के समन्वयक संजय ठाकरे व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा.

Back to top button