अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

1 जुलाई से शुरू होगी जिले की सभी शालाएं

8 मई को परिणाम घोषित होने के बाद शालाओं के कामकाज रहेगें बंद

अमरावती/दि.30- जिले की सभी सरकारी व निजी शालाओं की शैक्षणिक वर्ष में छुट्टी 8 मई से घोषित की जा रही है. 8 मई को शालाओं के परिणाम घोषित होने के बाद शालाओं में छुट्टी घोषित कर दी जाएगी. तथा नये शैक्षणिक सत्र के अनुसार सभी सरकारी व निजी शालाएं 1 जुलाई से शुरू होगी.
शिक्षणाधिकारी (माध्यमिक) प्रिया देशमुख ने आदेश निकालते हुए जिले की सभी मान्यताप्राप्त नगर परिषद, निजी अनुदानित, बिना अनुदानित, कायम बिना अनुदानित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शालाओं तथा सैनिक शाला/स्वयंअर्थ सहायित, वरिष्ठ महाविद्यालय से संलग्न कनिष्ठ महाविद्यालय का वर्ष 2023-24 का शालाओं को पत्र भेज कर निर्देश दिए है कि 8 मई को शाला का परिणाम घोषित कर तथा 8 मई से शालेय कामकाज का अंतिम दिन रहेगा. वही नये शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सभी शालाएं 1 जुलाई को शुरू की जाएगी.

Related Articles

Back to top button