अमरावती

२० मार्च से सभी माध्यमिक विद्यालय की कक्षाएंं सुबह के सत्र में होंगी शुरु

बढ़ती गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग का फैसला

अमरावती/दि.२८- पिछले चार-पांच दिनों से पारा चढ़ने लगा है और पारा चढ़ने से गर्मी और बढ़ गई है. गर्मी की तपिश शुरू हो रही है और इसका असर छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है. इसलिए आगामी २० मार्च से माध्यमिक विद्यालयों की सभी कक्षाएं सुबह के सत्र में शुरु की जाएगी, ऐसा मनपा के शिक्षाधिकारी डॉ.अ.राजिक ने कहा.अधिकांश सरकारी, अर्धसरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा पांचवीं से लेकर अन्य कक्षाएं दोपहर के सत्र में ११.३० से दोपहर ५ बजे तक चल रही है. फिलहाल सुबह दस बजे से झुलसाने वाली गर्मी शुरू हो गई है और होली के बाद यह और तेज हो जाएगी. दिन में तापमान ३७ डिग्री तक चला जाता है और रात में १६ से १७ डिग्री के बीच रहता है. इस विषम जलवायु के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है. वायरल फीवर सिर उठा चुका है और मरीजों की संख्या बढ़ रही है. १२ वीं की परीक्षाएं चल रही हैं और १० वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. जैसा कि अधिकांश स्कूल परीक्षा केंद्र रहने से पेपर समाप्त होने के बाद दोपहर के सत्र में शालेय सत्र लिया जाता है. अभिभावकों ने मांग की है कि पांचवीं से नौवीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं सुबह के सत्र में होनी चाहिए. क्योंकि गर्मी बढ़ रही है और तापमान बढ़ रहा है. अभिभावकों की मांग और छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए शिक्षा विभाग ने २० मार्च से सुबह के सत्र में कक्षाएं लगाने का निर्णय लिया है.
बाक्स
अभिभावक चिंता ना करें
बढ़ती गर्मी और तापमान को देखते हुए २० मार्च से माध्यमिक विद्यालयों की सभी कक्षाएं सुबह के सत्र में शुरू की जाएंगी. यह फैसला हर साल लिया जाता है. इसलिए अभिभावक चिंता ना करें.
– डॉ.अ.राजिक, शिक्षा अधिकारी.

Related Articles

Back to top button