अमरावती

सराफा में सजी सभी दुकानें, धनतेरस होगी शानदार

सराफा में लगभग सभी ज्वेलरी शोरूम और दुकानों में शुक्रवार की ग्राहकी हेतु तैयारी हो गई है. सोने के सिक्के और कुछ मात्रा में लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों के भी ऑडर्स होने की जानकारी देते हुए बाजार सूत्रों ने बताया कि मार्केट में शुध्द सोने कैडबरी की किल्लत दूर कर ली गई है. जलगांव और अन्य स्थानों से ‘मेटल’ लाया गया. सिक्के ढालने के काम अभी भी शुरू है. तय समय पर ऑर्डर तैयार हो जाने की जानकारी एक प्रसिध्द कारागीर फर्म ने दी. उल्लेखनीय है कि सराफा स्थित कोठारी ज्वेलर्स अर्थात जवेरी जवानमल प्रकाशचंद्र कोठारी, जैन ज्वेलर्स, चुटके ज्वेलर्स, एपी सिल्वर, उज्जैनकर सिल्वर, गजानन ज्वेलर्स , महेंद्र ज्वेलर्स, विजय ज्वेलर्स, विजयराज ज्वेलर्स, तारेकर ज्वेलर्स, राजकमल चौक के रत्नम ज्वेलर्स, तारेकर ज्वेलरी, अंबिका ज्वेलर्स, गोगटे ज्वेलर्स, तिरूपति ज्वेलर्स सभी में ग्राहक उमडेंगे. उस दृष्टि से स्टॉक कर लिया गया है. सराफा के बाहर गांधी चौक के कुबडे ज्वेलर्स में भी गांव देहात से भी ग्राहकी उमडती है. मोटे तौर पर बाजार में 20 किलो सोना और हजार किलो से अधिक चांदी की विक्री का अंदाज जानकारों ने अमरावती मंडल से बातचीत दौरान गणित बताते हुए किया.

Back to top button