अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत छात्रों को गणवेश दिया जाता है, लेकिन हमेशा की तरह इस वर्ष शिक्षा विभाग की तिजोरी में गणवेश हेतू निधि नहीं है. जिसके चलते जिले के 3 लाख 95 हजार 93 लाभार्थी छात्र गणवेश से वंचित है. इन सभी छात्रों को तत्काल गणवेश का वितरण किया जाए, यह मांग अब जोर पकडते जा रही है.
बता दें कि जिला परिषद स्कूल में कक्षा पहली से आठवीं के सभी छात्राओं को समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत 2 गणवेश मुफ्त दिये जाते हैं. इसके बाद कक्षा पहली से आठवीं के एससी, एसटी, ओबीसी के गरीब छात्रों को मुफ्त गणवेश दिया जाता है. लेकिन बीते वर्ष से कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन पढाई जारी रहने से छात्रों ने कौनसा गणवेश पहना है, इसका कोई महत्व नहीं रहा. बीते वर्ष और इस वर्ष पहली व दूसरी के छात्रों को अपना स्कूल का गणवेश कैसा है, इस बारे में पता नहीं है. इसलिए जल्द से जल्द छात्रों को गणवेश उपलब्ध कराया जाए.