चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी उम्मीदवारों ने दिखाया दम
कल मतदान, प्रशासन पूरी तरह सुसज्ज
* 12,716 कर्मचारियों का दल तैयार
* 1656 मतदान केंद्रों पर रहेगा ‘वेब कास्टींग’
* 25.46 लाख मतदाता करेंगे मतदान का हक अदा
अमरावती/दि. 19 – विधानसभा चुनाव प्रचार सोमवार 18 नवंबर की शाम 5 बजे समाप्त हो गया. प्रचार तोपे शांत होने के पूर्व सभी प्रमुख उम्मीदवारों ने रैली और पदयात्रा निकालकर शक्तिप्रदर्शन किया. अब कुछ घंटो बाद ही मतदान की शुरुआत होनेवाली है. इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सुसज्ज हो गया है. पोलिंग पार्टियां भी मतदान केंद्रों की तरफ रवाना हो गई है. इन मतदान केंद्रों पर 12,716 कर्मचारी तैनात रहनेवाले है. जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 25 लाख 46 हजार 458 मतदाता मतदान का हक अदा करनेवाले है. पुलिस प्रशासन भी कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए सतर्क है.
5 नवंबर से 18 नवंबर की शाम 5 बजे तक जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार की धूम रही. प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के प्रचारार्थ अनेक दिग्गज नेताओं की सभाएं भी हुई. सभी तरफ विभिन्न वाहनों से बडी आवाजों में चुनाव प्रचार चलता रहा. सोमवार 18 नवंबर को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी उम्मीदवारों ने रैली, पदयात्रा निकालकर शक्तिप्रदर्शन किया और मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया. शाम 5 बजे चुनाव तोपे शांत होने के बाद छिपे मार्ग से कार्यकर्ताओं ने अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार शुरु किया है. अब कुछ ही घंटे मतदान प्रक्रिया की शुरुआत होने को रह गए है.
जिला चुनाव विभाग द्वारा मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है. जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर रवाना हो गई है. संवेदनशील 4 मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए है. इन केंद्रों पर मतदान पूर्ण होने और वहां से पोलिंग पार्टी रवाना होने तक ‘वेब कास्टींग’ की जानेवाली है. जिले के कुल 2708 मतदान केंद्रों में से 1656 मतदान केंद्रों पर ‘वेब कास्टींग’ (सीसीटीवी कैमरे) की जानेवाली है. सभी मतदान केंद्रों सहित जिले में जगह-जगह पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. अमरावती जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25 लाख 46 हजार 458 मतदाता अपने मतदान का हक अदा करेंगे. चुनाव शांतिपूर्वक निपटाने के लिए शहर सहित जिले में सीएफएफ और एएसएफ की प्रत्येकी 8 कंपनी बुलाई गई है. इसके अलावा होमगार्ड और स्थानीय पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की मतदान के दौरान तैनाती रहनेवाली है. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी और जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने बताया कि, चुनाव व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सुसज्ज है. दिव्यांग 17 हजार 151 मतदाताओं के लिए दिव्यांग रथ की व्यवस्था प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में की गई है. साथ ही मतदान केंद्रों पर विल चेअर की भी व्यवस्था रखी गई है. कुल मिलाकर जिला व पुलिस प्रशासन चुनाव शांतिपूर्वक निपटाने के लिए सुसज्ज है.
* सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
चुनावी मतदान के दौरान वायरल किए जानेवाले आपत्तिजनक वीडियों तथा पोस्ट पर साईबर पुलिस की कडी नजर रहनेवाली है. पोस्ट वायरल करनेवालों पर मामला दर्ज किया जानेवाला है. इसके अलावा शहर में लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग रहनेवाली है. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने किसी भी अफवाह पर विश्वास न रखने और संदेह होने पर संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित करने का आवाहन किया है. अमरावती और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के पुलिस रिकॉर्ड पर रहे 84 कुख्यातों पर पुलिस की नजर है. 970 लोगों पर प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है. मतदान पूर्ण होने तक दोनों निर्वाचन क्षेत्र के 60 कुख्यातों को घर में ही डिटेन किया जानेवाला है. उन्हें चुनाव अवधि में बाहर घूमते हुए दिखाई देने पर गिरफ्तार किया जानेवाला है.
* आठों निर्वाचन क्षेत्र में पिंक मतदान केंद्र
जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर सर्च अधिकारी और कर्मचारी महिला रहनेवाली है. इस कारण 8 पिंक मतदान केंद्र रहेगे. अमरावती में भारतीय महाविद्यालय, बडनेरा में रामकृष्ण बीएड कालेज उत्तम नगर में पिंक मतदान केंद्र रहनेवाला है. इसके अलावा सभी मत निर्वाचन क्षेत्र में पिंक मतदान केंद्र रहेंगे.
* आचार संहिता में 19 करोड रुपए का माल जब्त
जिले में 15 अक्तूबर से आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन काम में जुट गया है. इस दौरा गठित किए गए विविध दल द्वारा जिले में शराब बिक्री, गांजा तथा नकद रकम का यातायात करनेवालों पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान शहर में 8 करोड 98 लाख रुपए का माल तथा अन्य माल ग्रामीण क्षेत्र से जब्त किया गया है. इसमें नकद राशि सहित सोना-चांदी का भी समावेश है. ऐसे कुल जिले में 19 करोड रुपए का माल जब्त किया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा 42 शस्त्र जब्त किए गए है. 970 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और 951 में से 630 लोगों पर गिरफ्तारी वारंट के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किए जाने की जानकारी पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने दी है.