कृषि प्रदर्शनी का जिले के सभी किसानों को निश्चित होगा लाभ
सांसद डॉ.बोंडे के हाथों कृषि महोत्सव का उद्घाटन, राणा दंपत्ति के संगठन कौशल की सराहना
अमरावती /दि. १३-राज्यस्तरीय कृषि महोत्सव का उद्घाटन राज्यसभा सांसद तथा राज्य के पूर्व कृषिमंत्री सांसद डॉ.अनिल बोंडे के हाथों किया गया. इस अवसर पर सांसद डॉ.बोंडे ने राणा दंपत्ति को किसानों के हितचिंतक होने की बात कही. विधायक राणा के संगठन कौशल की प्रशंसा की. इस कृषि प्रदर्शनी का महत्व होकर इसका लाभ सभी किसानों को निश्चित होगा, यह विश्वास भी सांसद बोंडे ने इस समय व्यक्त किया. राजमाता जिजाऊ मां और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तथा मुख्य प्रवेशद्वार पर स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का पूजन कर कृषि महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर सांसद डॉ.अनिल बोंडे, सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा, चंद्रकुमार जाजोदिया समेत प्रयोगशिल किसानों के हाथों दीपप्रज्वलन किया गया. युवा स्वाभिमान पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय कृषि महोत्सव आयोजित किया गया है. कार्यक्रम दौरान विधायक रवि राणा ने कहा कि, किसान सुखी और संपन्न बने, किसानों को आध्ाुनिक तकनीक की जानकारी मिलें तथा किसान आत्मनिर्भर होकर किसानों को नए कृषि प्रयोग कर अच्छा उत्पादन लेना संभव हो इसके लिए इस कृषि महोत्सव का आयोजन किया है. सांसद नवनीत राणा ने अपने रखते हुए कहा, हमने हमेशा किसानों के हित के बारे में सोचा है. कृषि में नए प्रयोग हो इसके लिए केंद्रीय स्तर पर जायजा लिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृषि क्षेत्र में बदल करना है. किसान सम्मान योजना अंतर्गत उन्होंने देश के किसानों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है, इसके लिए हम प्रधानमंत्री के आभारी है. कार्यक्रम की प्रस्तावना युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जितु दुधाने ने रखी. संचालन मिलींद कहाले ने किया. इस अवसर पर मंच पर जयंतराव वानखडे, शांति इवेंट मैनेजमेंट के जयंत कल्गीकर, सत्यजित सावंत, शैलेश कस्तुरे, शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, महिला जिलाध्यक्ष ज्योति सैरिसे, शहर अध्यक्ष सुमती ढोके सहित भास्करराव चौदे, श्रीराम बनसोड, छत्रपति भोकरे, एकनाथ थुटे, मंगेश पाटील इंगोले, हुसैन सौदागर उपस्थित थे.
१५१ किसानों का सत्कार
कार्यक्रम दौरान विधायक रवि राणा के साथ जेल जाने वाले १५१ किसानों का सम्मान किया गया.
इनका मिला सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुनील राणा के नेतृत्व में युवा स्वाभिमान के पदाधिकारी नितीन बोरकर, विनोद येवतीकर, समाधान वानखडे, विनोद जायलवाल, आशीष गावंडे, सचिन भेंडे, पराग चिमोटे, विनोद गुहे, आशीष कावरे, देवानंद राठोड, उमेश डकरे, सुनील निचत, ओंकार मोहोड, उपेन बचले, दुर्योधन जावरकर, पवन बैस, पवन हिंगणे, धीरज केने, संदेश मेश्राम, अमोल कोरडे, किरण श्रीराव, निलेश भेंडे, सद्दाम हुसेन, रवि अडोकार, अभिजीत देशमुख, अवि काले, खुश उपाध्याय, मंगेश कोकाटे, सचिन सोनीने, शुभम उंबरकर, अजय बोबडे, नितीन म्हस्के, राहुल काले, योगेश जयस्वाल, अश्विन उके ने प्रयास किए.