अमरावती/दि.१२ – गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गडचिरोली, वर्धा, यवतमाल, अमरावती, गोंदिया जिले में विगत २४ घंटे में अनेक क्षेत्रों में अच्छी वर्षा दर्ज होने के साथ ही भंडारा में भी हल्की वर्षा दर्ज की गई है. मध्यप्रदेश के संजय सरोवर से पानी छोडे जाने के कारण शुक्रवार सुबह ८.३० बजे गोसीखुर्द बांध के १६ गेट आधा मीटर तक वे १७ गेट एक मीटर तक ,खोल दिए गये. शाम ४ बजे सभी गेट बंद कर दिए गये. चंद्रपुर में भी हल्की बुंदाबांदी हुई लेकिन भंडारा जिले में गोसीखुर्द बांध के गेट खोलने से जिले की बैनगंगा नदी से सटी तहसीलों में बाढ़ की आशंका पैदा हो गई है. मूल, पोंभुर्णा, सावली, ब्रह्मपुरी तथा गोंडपिपरी तहसीलों के नदी-नाले के किनारे बसे गांवों में सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई है. वर्धा, यवतमाल और अमरावती जिले में भी कहीं-कहीं वर्षा हुई है.