अमरावतीमहाराष्ट्र

झिंग झिंग झिंगाट पर झुम उठे सभी अधिकारी

सभी पुलिस कर्मियों के लिए बना यादगार पल

* सीपी रेड्डी को कंधे पर उठाकर अपनी खुशी का किया इजहार
* रंगारंग व शानदार रही पुलिस कल्याण निधि की शाम
* साज ऑर्केस्ट्रा ने पेश किया बेहतरीन संगीतमय नजराना
* दो दिन चला एक से बढकर एक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती/दि.29– करीब 4 वर्ष के अंतराल पश्चात अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस कल्याण निधि हेतु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शनिवार व रविवार को शाम 7 बजे रात 10 बजे तक एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तूति हुई. जिनमें साज ऑर्केस्ट्रा के कलाकारों ने एक से बढकर एक मनमोहन नृत्य तथा गीत-संगीत प्रस्तूत कर सभी का मनोरंजन किया. इसके साथ ही इस आयोजन में ‘झिंग झिंग झिंगाट’ गीत पर शहर पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारी भी झुम उठे तथा कुछ पुलिस अधिकारियों ने सीपी रेड्डी को अपने कंधे पर उठाकर उनके प्रति सम्मान दिखाने के साथ ही अपनी खुशी का भी इजहार किया.
पुलिस कल्याण निधि हेतु आयोजित इस दो दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की संकल्पना से किया गया था और इस आयोजन में सीपी रेड्डी पूरा समय खुद सपत्निक उपस्थित रहने के साथ ही उन्होंने आमंत्रित अतिथियों का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया. इन विशेष आमंत्रितों में दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल सहित शहर के अन्य कई गणमान्यों का समावेश था. साथ ही इस समय ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस उपाधीक्षक विक्रम साली, शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे, पूनम पाटिल, शिवाजी बचाटे व कैलास पुंडकर भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
इस आयोजन के तहत साज ऑर्केस्ट्रा के गायकों व कलाकारों द्वारा प्रस्तूत एक से बढकर एक गीतों व नृत्यों से सभी उपस्थित श्रेता मंत्रमुग्ध हो गये थे तथा कडाके की ठंड के बावजूद श्रेताओं की भीड में कोई कमी नहीं आयी थी. बल्कि हिंदी-मराठी गीतों पर सभी श्रेता जमकर झूम रहे थे. साथ ही रात 10 बजे तक उपस्थित दर्शकों का समूह नृत्य एवं शानदार संगीत के जरिए कलाकारों ने जमकर मनोरंजन किया. जिसका क्राइम ब्रांच पीआई आसाराम चोरमले, राहुल आठवले, थानेदार विजय कुमार वाकसे, थानेदार अनिल कुरलकर, थानेदार गोरखनाथ जाधव, थानेदार सीमा दातालकर, थानेदार प्रवीण काले, थानेदार रमेश टाले, थानेदार गजानन गुल्हाने, थानेदार नितिन मगर, ट्रैफिक इंचार्ज मनीष ठाकरे, अढाऊ, थानेदार वांगे, सीआईयू के प्रभारी महेंद्र इंगले, गजानन राजमल्लु समेत अधिकांश पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित शहरवासियों ने जमकर आनंद लिया.

* भारत गणेशपुरे ने मचाई धमाल
मूलत: अमरावती जिले से ही वास्ता रखने वाले तथा चला हवा येउ द्या व महाराष्ट्र की हास्य जत्रा जैसे कार्यक्रमों के जरिए विख्यात हुए हास्य अभिनेता भारत गणेशपुरे ने इस कार्यक्रम में जबर्दस्त धमाल मचायी और अलग-अलग प्रसंगों को हास्य का रंग देते हुए उपस्थितों को एक से बढकर एक चूटकुले सुनाए, जिससे सभी लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गये.

* कमिश्नरेट में पहली बार इतना शानदार आयोजन
विशेष उल्लेखनीय है कि, अपनी स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ बना रहे अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में पहली बार इतने भव्य-दिव्य पैमाने पर पुलिस कल्याण निधि हेतु रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें श्रेताओं के मनोरंजन हेतु अच्छे खासे इंतजाम किये गये थे. दोनों दिन खचाखच भीड रहने वाले इस ऑर्केस्ट्रा में श्रेताओं के बैठने हेतु कुर्सियों की भरपूर व्यवस्था करने के साथ ही मंच के दोनों ओर एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी, ताकि दूर तक बैठे श्रेताओं को भी ऑर्केस्ट्रा की तमाम प्रस्तूतियों का आनंद मिल सके.

Related Articles

Back to top button