अमरावती

रोजेदारों व्दारा मांगी गई सभी दुआएं अल्लाह कबूल फरमाए

पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अमन-शांति का किया आवाहन

* बडनेरा थाने में दावत-ए-इफ्तार
अमरावती/दि.18- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर पुलिस आयुक्तालय व्दारा बडनेरा पुलिस स्टेशन में सोमवार 17 अप्रैल को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने रोजेदारों व्दारा मांगी गई सभी दुआओ को अल्लाह ताला व्दारा कबूल फरमाने के साथ अमन-शांति बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने का आवाहन किया गया.
पुलिस आयुक्त ने कहा कि, पवित्र रमजान माह में सभी के रोजे अच्छे जाए, समाज में सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहे, बडनेरा शहर को शांति वाला शहर बातते हुए उन्होंने कहा कि, यहां कोई भी विवाद होने पर सभी आपस में मिलकर उसे तत्काल सुलझा लेते है और आपसी रंजीश बढने नहीं देते. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में विधायक रवि राणा, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, विक्रम साली भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में रईसभाई ने दुआ पढी. आभार प्रदर्शन बडनेरा के प्रभारी थानेदार विजय दिघे ने किया. दावत-ए-इफ्तार में पुलिस प्रशासन की ओर से सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटिल, लक्ष्मण डूंबरे, दत्ता ढोले, निरीक्षक अनिल कुरलकर, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, गाडगेनगर के थानेदार आसाराम चोरमले, बडनेरा के सहायक निरीक्षक अतुल इंगोले के अलावा हाजी मोहम्मद सादिक, हाजी इमरान, हाजी मुश्ताक, जयंत वानखडे, पूर्व पार्षद प्रकाश बनसोड, अजय मोरय्या नीलकंठराव कातरे, विनोद गुहे, विनोद जायलवार, अजय जायस्वाल, सोनम रुंगटा, नाना आमले, जीतू दुधाने, अजय बोबडे सुधीर लवणकर, डॉ. गिरीष पुुंजे, विजया घुडेश्वर, वर्षा पकडे, नौशाद शालिमार, सैयद रशिद सैयद शब्बीर, कुशाल गोंडानपे, मंगेश चौहान, हरभजन सिंह सलूजा, सुरेश चाफले, रिंकू होरा, वसीम खाान, जाकिर जमाल, शेख नूर, अब्दुल साजिद, मयूर सिंह चौहान, दरगाह कमिटी बडनेरा के सदस्य रउफ खान, सत्तार पहलवान व मगर खान, मोहम्मद सलीम, लाठी नंदा, सिमर नंदा, अब्दुल मन्नान, शकील टेलर, विलास वाडेकर, कुश उपाध्याय, राजिक खान, शहजाद खान, शेख कलीम, मजार खान, सैयद मुबीन, सतनामकौर हुडा, नजीब खान समेत विविध धर्मो के लोग उपस्थित थे.

* विधायक रवि राणा ने की सीपी की प्रशंसा
बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि राणा दावत-ए-इफ्तार में विशेष रुप से उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि, उनके व्दारा समाज में अमन-शांति बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय है. शहर पुलिस आयुक्तालय व्दारा इस तरह के आयोजन से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है और इसी कारण कानून व सुव्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस को सहायता होती है, ऐसा भी उन्होंने कहा और मुस्लिम भाईयों को रमजान माह की शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button