दर्यापुर / प्रतिनिधि दि.9 – कोरोना की पार्श्वभूमि पर उपाय योजना के तहत शाला, महाविद्यालय, कोचिंग क्लासेस के साथ सभी वाचनालय भी बंद कर दिए गए है. जिसे शुरु करने की मांग दर्यापुर तहसील प्रहार संगठना की ओर से की गई है. प्रहार संगठना द्बारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी अमरावती को दर्यापुर तहसीलदार के मार्फत भिजवाया गया.
निवेदन में कहा गया है कि हाल ही में रेलवे, बैंक तथा स्वास्थ्य विभाग द्बारा परीक्षाएं 28 मार्च को ली जाएगी. जिसमें विद्यार्थियों को अभ्यास के लिए जगह उपलब्ध नहीं है. स्पर्धा परीक्षाओं की तरीखें भी घोषित की जा चुकी है. ऐसे में विद्यार्थियों को अभ्यास के लिए वाच