अमरावती

जुड़वाशहर के सर्वांगीण विकास के सभी कार्यो को दिया अंजाम

पांच वर्षों के कार्यकाल के रखा ब्यौरा

-नगराध्यक्ष सुनीता फिसके की पत्र परिषद 
अमरावती/दी.२३- स्थानीय सर्किट हाउस में नगराध्यक्ष सुनीता फिसके ने पत्र-परिषद का आयोजन कर अपने पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल के लेखाजोखा पत्रकारों के सामने रखा.उन्होंने बताया कि मेरे अध्यक्ष बनने के बाद कुछ लोगो ने जाति प्रमाणपत्र की वैधता को चुनौती देकर नए कपड़े भी सिलवा लिए थे.लेकिन वो अपने कुटिल इरादों में सफल नही हो सके…27 दिसंबर2016 को नगराध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद शहर के सर्वांगीण विकास के साथ साथ ही महिला और बाल कल्याण के लिए सभी प्रकार के प्रयत्न किए गए है पुराने अत्याधिक बिजली खर्च के पथदीप निकाल कर उनके स्थान पर नए कम खर्च के एलईडी बल्ब लगाए गए.स्वच्छता अभियान अंतर्गत पुरानी रिक्शा घंटागाडी बंद कर नए ऑटोरिक्शा (लाउडस्पीकर के साथ)प्रस्तुत किये गए.सभी प्रभागों में जल्द गति से कचरा संकलन कों प्रथमिकता दी गई है.कचरा संकलन कार्य के लिए ट्रैक्टर की संख्या भी ज्यादा की गई.कोरोनाकाल में शासन के आदेश का पालन कर संदेहास्पद कोरोना मरीजों के लिए एकांतवास (आइसोलेशन) भोजन,रुग्णों के लिए बेड की व्यवस्था की गई.कोरोना की समुचित रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर  प्रयास किये गए.
शहर का महत्वपूर्ण समझे जाते कोर्ट रोड पर बिच्छन नदी के पुल की ऊंचाई में वृद्धि करके आवागमन और यातायात को सुगम बनाया गया है.अचलपुर कैम्प में जयस्तंभ से दुरानी चौक, मिश्रा चौक तक सड़क विभाजक कर सड़क का निर्माण किया गया.अचलपुर तहसील मार्ग पर तहसील कार्यालय से लेकर खिड़की गेट तक नाली सहित सड़क का पूर्ण डांबरीकरण किया गया.गोदावरी भवन अचलपुर शहर से देवड़ी,हीरापुरा गेट तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाई गई.चौड़ीकरण के साथ हीरापुरा तक सड़क निर्माण की गई.सड़क के साथ ही यहां ड्रेनेज (नाली )भी बनाई गई है.
वर्तमान में हीरापुरा गेट से विलायतपुरा होते हुए ईदगाह तक सड़क चौड़ीकरण और डांबरीकरण का काम जोरशोर से शुरू है.दुल्हागेट से गांधी पुल होकर बेगमपुरा तक सड़क पर भी नगर पालिका ने ध्यान दिया.इस सड़क को भी चौड़ा करके पूर्णतः डांबरीकरण किया जायेगा.दूल्हा गेट से बुध्दे खां चौक, गांधी पुल तक  और अमरावतीं रोड से जीवनपुरा तोड़गावँ गेट तक तथा गांधी पुल से राठी किराणा मेहराबपुरा तक सड़क के प्रस्तावों को नपा आम सभा मे मान्यता दी गई है.बिडब्लूडी प्रशासकीय मान्यता देकर महाराष्ट्र शासन की निधि से बिडब्लूडी हैंडवर्क किया है.सभी कामो के लिए सभागृह में नगरसेवकों की मंजूरी ली गई.
*14वे वित्त आयोग अंतर्गत*
हिन्दू श्मशान भूमि अचलपुर रोड, अचलपुर शहर में जीवनपुरा,भैरवघाट, परतवाड़ा तेलिंग श्मशानप्रभाग 19,गौरवघाट श्मशान,सुल्तानपुरा श्मशान ,शाहपुर रोड श्मशान,सन्यासपेड श्मशान,मेहराबपुरा में रेल्वे लाइन के पाश स्थित श्मशान  का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया गया है.इससे दुख के समय मे शहर के नागरिको ,मृतक के परिजनों को श्मशान घाट में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेंगा. जुड़वाशहर के मुस्लिम कब्रिस्तान को भी सुधारा गया.यहां भी बड़े पैमाने पर विकास कार्य किये गए.बैतूल रोड दफन भूमि,हजीरा हीरापुरा,परतवाड़ा शहर खिरनी बाग कब्रिस्तान, दूल्हा रहमान कब्रिस्तान, जोगीपुरा मुस्लिम कब्रिस्तान, बैतूल रोड मुस्लिम कब्रिस्तान का समुचित निर्माण व विकास किया गया.केंद्र की हरित पट्टा योजना के तहत दोनों नगरों में हरित बगीचों का निर्माण व विकास किया गया.आज यह बगीचे शहर में दर्शनीय बन चुके है.अमृत योजना अंतर्गत पानी के पाइप बिछाकर मेहराबपुरा, विलायतपुरा में जलकुंभी शुरू की गई.
हर साल दलितोतर योजना,दलित बस्ती विकास योजना,नगरोत्थान योजना,नपा सहाय निधि योजना,नगर पालिका निधि अंतर्गत प्रत्येक प्रभाग में बिना किसी भेदभाव के हर गली-मोहल्लों में पेविंग ब्लॉक ,कांक्रीट रोड और नालियों का निर्माण किया जा चुका है.021में दलित बस्ती योजना के तहत 16 करोड़ की लागत के काम जुडवाशहर मे शुरू है.प्रस्तावित विकास कार्यो में 10 करोड़ रुपये के कार्यो को प्रशासकीय मान्यता मिल चुकी और जल्द ही इसकी निविदा आमंत्रित की जाएंगी.
नागरिको की सुविधा के लिए मिनी फायर ब्रिग्रेड,मल निकासी वाहन और नया पानी टैंकर खरीदा गया है.वही कचरा संकलन केंद्र पर कचरे पर प्रक्रिया करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.इसके अलावा कोरोनाकाल में गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क किराणा उपलब्ध कराया गया. शहर के लिए रुग्नवाहिका और शव पेटी उपलब्ध करवा के चुनाव पूर्व मैने जो भी आश्वासन दिए थे,उन सभी को पूरा करने की कोशिश की गई.आज शहर में नागरी सुविधा के नाम पर दो बड़े फायर वाहन,दो छोटे फायर ब्रिगेड,दो ट्रैक्टर ट्रॉली,पानी का टैंकर,कचरा संकलन के लिए 38 ऑटोरिक्शा,4 फांगिग मशीन और 25 सफाईकर्मियों की अनुकंपा और वारसा हक आधार पर नियुक्ति की गई है.
जुड़वाशहर के विकास के लिए 75 करोड़ रुपये से ज्यादा निधि खर्च करने की बात नगराध्यक्ष ने कही है.प्रेस कांफ्रेंस में उनके पति और स्वीकृत नगरसेवक नरेंद्र फिसके, शिवसेना तहसील अध्यक्ष बंडू घोम, पूर्व पदाधिकारी ओमप्रकाश दीक्षित,अनिल तायड़े,राजा पाटिल,सुहास कोंडे,संजय मेहरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
आगामी नगर पालिका चुनाव में शिवसेना अपने स्वयं के बलबूते पर सीटे लड़ेंगी.10से 12 सीटो पर हम विजयी रहेंगे इस प्रकार का प्रबल आशावाद नरेंद्र फिसके ने व्यक्त कर दिखाया.पत्र परिषद की प्रस्तावना ओमप्रकाश दीक्षित ने आभार प्रदर्शन विनय चतुर ने किया था.

Related Articles

Back to top button