अमरावतीमहाराष्ट्र

सितंबर तक निपट जाएंगे मेगा टेक्सटाइल पार्क के सारे काम !

विकास परियोजना

* अपर वर्धा से लाया जाएगा पानी , 1000 एकड में हो रहा निर्माण
अमरावती / दि. 29– महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) अमरावती में प्रस्तावित पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क में सडक, नाली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के काम शुरू हो गये है. सभी काम पूर्ण करने के लिए सितंबर तक की डेटलाइन दी गई है. 111 करोड रूपए की लागत से यहां काम किए जा रहे है. मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद अन्य काम शुरू किए जायेेंगे.
अमरावती में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का निर्माण करीब 1000 एकड में किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 सितंबर 2024 को मेगा पार्क का ऑनलाइन भूमिपूजन किया था. विगत काफी दिनों से यही काम शुरू हो जाने की जानकारी मेगा टेक्सटाइल पार्क के उपविभागीय अभियंता सुधार अमृतकर ने दी. इस संबंध में सूत्रों का कहना है कि सितंबर माह तक काम पूरे हो जायेंगे. इसके बाद उद्योग लगानेवाले इच्छुकों का एमओयू किया जायेगा.

* हवाई सेवा से बढेगी कनेक्टिविटी
अप्रैल माह से अमरावती में मुंबई के बीच हवाई सेवा शुरू की जा रही है. इससे उद्योजकों को आने जाने में सहूलियत होगी. जानकारों का कहना है कि इससे मेगा टेक्सटाइल के साथ- साथ अन्य उद्योजकों को भी फायदा होगा.
9 किमी की बनेगी सडक
1000 एकड में साकार हो रहे मेगा टेक्सटाइल पार्क में आवागमन के लिए 9 किमी की सडक का निर्माण किया जाएगा. जिसका काम शुरू हो गया है. यहां नाली का भी निर्माण किया जायेगा. परिसर में 9 किमी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी. इसके अलावा अन्य काम किए जाएंगे. उद्योगों को लगनेवाले पानी के लिए यहा 60 लीटर की पानी की टंकी बनाई जायगी. 9 किमी की पाइपलाइन भी डाली जाएगी.
मुख्य बिंदु
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 सितंबर 2024 को मेगा पार्क का ऑनलाइन किया था भूमिपूजन
– सडक, नाली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के काम आरंभ
– 111 करोड की लागत से किए जा रहे काम

 

Back to top button