25 को बंद रखे जाएंगे तीनों उडानपुल
होली व धुलिवंदन के मद्देनजर लिया गया निर्णय

* शहर यातायात पुलिस ने जारी की अधिसूचना
अमरावती/दि.22– आगामी सोमवार 25 मार्च को होली व धुलिवंदन का पर्व मनाया जाएगा. इस पर्व के दौरान कई लोगबाग शराब पीकर सडकों पर तेज रफ्तार ढंग से वाहन चलाते है. ऐसे समय वे अपने वाहन का बराबर संतुलन नहीं बनाये रख सकते. जिसके चलते कई बार सडक हादसे घटित होने की संभावना भी रहती है. ऐसे में इस तरह की घटनाओं को टालने तथा शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने हेतु ऐहतियात के तौर पर 25 मार्च को शहर में स्थित सभी उडानपुलों को बंद रखा जाएगा. इस आशय का निर्णय शहर पुलिस आयुक्तालय के यातायात पुलिस विभाग द्वारा लिया गया है.
इस संदर्भ में शहर यातायात पुलिस विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि, 25 मार्च को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक गाडगे नगर समाधि मंदिर से जिला स्टेडियम की ओर आने वाले उडानपुल तथा इर्विन चौक से राजापेठ पुलिस स्टेशन की ओर आने वाले उडानपुल सहित तीन ओर उतरने वाले राजापेठ रेल्वे ओवरब्रिज जैसे तीनों उडानपुलों पर हर ओर से सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. साथ ही इस अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि, इस आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा इस अधिसूचना के जरिए सभी नागरिकों से आदेश में दर्ज कालावधि के दौरान लागू किये गये प्रतिबंध का कडाई से पालन करते हुए पुलिस विभाग के साथ आवश्यक सहयोग करने का आवाहन भी किया गया है.