अमरावती

चार दिन के पीसीआर के बाद तीनों चेन स्नैचर जेल रवाना

नमुना व गाडगे नगर थाना क्षेत्र में झपटे थे मंगलसूत्र

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – जनवरी माह में शहर के विविध क्षेत्रों में लूटेरों ने जमकर उत्पाद मचाकर रखा था. जो आये दिन महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र छिनकर भागने में कामयाब हो रहे थे. जिसे लेकर हाल ही में अपराध शाखा पुलिस ने भुसावल और नागपुर से 3 चेन स्नेैचर को गिरफ्तार करने मे कामयाबी पायी थी. 4 दिन तक पुलिस कस्टडी में रखने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया. अदालत ने तीनों चेन स्नेैचर को जेल रवाना किया है.
मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के नमुना परिसर में रहने वाली रत्नप्रभा जोग नामक बुजुर्ग महिला के गले से 11 ग्राम सोने की चेन झपटकर लूटेरे फरार हुए थे. सीसीटीव में दो आरोपी कैद होते ही पुलिस जांच में जुटी थी. जिसके बाद उस लूटपाट के मामले में अपराध शाखा पुलिस ने नागपुर से दिशांत उर्फ जिशु अली गुलाम अली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी तथा विगत 11 नवंबर 2020 को गाडगे नगर थाना क्षेत्र के एलआईसी कॉलोनी परिसर में ज्योत्सना वानखडे नामक महिला के गले से 18 ग्राम सोने की चेन चोरी करने के मामले में अपराध शाखा पुलिस ने भुसावल से तौफिक हुसैन जाफर हुसैन को गिरफ्तार किया था. तीनों चेन स्नैचरों को अदालत में पेश करने के बाद उन्हें 3 से 4 दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये थे. इस दौरान उन चेन स्नेैचरों ने शहर सहित संभाग के कई जिलों में की गई लूटपाट की कबूली दी. पुलिस ने उनके पास से चोरी की गया मंगलसूत्र जब्त किए. कस्टडी खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया. अदालत ने तीनों आरोपियों को जेल रवाना किया है.

Related Articles

Back to top button