अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तीनों जिला प्रमुख पहुंचे बालासाहब के स्मृति स्थल

अमरावती – शिवसेना उबाठा के तीनों नवनियुक्त जिला प्रमुख पराग गुडधे, मनोज कडू, नरेंद्र पडोले ने आज मुंबई में शिवाजी पार्क स्थित स्मृति स्थल जाकर बालासाहब ठाकरे का जयंती पर अभिवादन किया. इस समय प्रफुल्ल भोजने, प्रमोद धनोकार, मुन्ना शर्मा, शिवराज चौधरी और अन्य असंख्य पदाधिकारी व शिवसैनिक मौजूद थे.

Back to top button