अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

15 को शहर के तीनों उडानपुल रहेंगे बंद

हलके व भारी मालवाहक वाहन की शहर में ‘नो एंट्री’

* डीसीपी कल्पना बारवकर ने जारी की अधिसूचना
अमरावती/दि.13 – आगामी 15 अगस्त को देश की स्वाधीनता का 77 वां वर्धापन दिवस मनाया जाएगा. जिसके चलते सभी शालाओं व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के वाहनों की भीडभाड शहर की सडकों पर रहेगी. इसके अलावो शहर में आजादी का जश्न मनाने हेतु कई लोगबाग सडकों पर रहेंगे. ऐसे समय ट्रैफिक जाम होकर कही पर भी कोई हादसा घटित न हो, इस बात के मद्देनजर अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा 15 अगस्त की सुबह 6 से रात 12 बजे तक शहर में सभी प्रकार के हल्के व भारी मालवाहक वाहनों हेतु ‘नो एंट्री’ लागू की गई है. साथ ही अमरावती शहर मेेंं स्थित तीनों उडानपुलों को सुबह 6 से रात 12 बजे तक हर तरह के वाहनों हेतु बंद रखने का निर्णय भी लिया गया है.
इस संदर्भ में शहर पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर ने अस्थायी अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि, 15 अगस्त को सुबह 6 से रात 12 बजे तक अमरावती शहर में सभी तरह के हलके, मध्यम व भारी मालवाहक वाहन जैसे 407, मिनी डोर, टिप्पर, छोटे व बडे ट्रक वाहनों को शहर में किसी भी ओर से प्रवेश करने की अनुमति नहीं रहेगी. इसी तरह गाडगे नगर समाधि मंदिर से जिला स्टेडियम की ओर जाने वाले उडानपुल, इर्विन चौक से राजापेठ पुलिस स्टेशन की ओर जाने वाले उडानपुल तथा राजापेठ रेल्वे ओवरब्रिज को सुबह 6 से रात 12 बजे तक दोनों ओर से बंद रखा जाएगा. साथ ही इस अधिसूचना का उल्लघन करने वाले लोगों के खिलाफ संबंधित कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button