अमरावती

मध्यप्रदेश के ‘वे’ तीनों हत्यारे गिरफ्तार

हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए लाश ले गए थे मध्यप्रदेश

* लोणी पुलिस थाना क्षेत्र के बोपी गांव की घटना
नांदगांव खंडेश्वर/ दि.27 – लोणी पुलिस थाना क्षेत्र के बोपी गांव में कुएं की खुदाई के काम पर मध्यप्रदेश से आये शेषराव मंगल कडामकर (42, कौडिया, तहसील मुलताई, जिला बैतुल, मध्यप्रदेश) की कुल्हाडी से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसकी लाश मध्यप्रदेश ले गए थे. इस मामले में लोणी पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर तहकीकात करते हुए मध्यप्रदेश के तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया हैं.
हरिदास कवडती (37), दिलीप परतेती (30), तोमदास परतेती (40, तीनों कौडिया, मध्यप्रदेश) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. बोपी खेत परिसर में मध्यप्रदेश के चारों मजदूर कुएं की खुदाई करने के लिए आये थे. 20 मई की रात दिलीप परतेती, तोमदास परतेती व मृतक शेषराव ने शराब पी. शराब के नशे में मृतक शेषराव ने तोमदास की पत्नी के बारे में अपशब्दों का उपयोग किया. इसपर दोनों के बीच विवाद हुआ. गुस्से में आये तोमदास ने कुल्हाडी के उल्टे साइड से प्रहार किया. जिससे शेषराव की मौेके पर मौत हो गई. उन तीनों ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से पुलिस को सूचित न करते हुए लाश सीधे मृतक के घर मध्यप्रदेश ले गए. इसके बाद लोणी पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button